नाहन के दिल्ली गेट पर कार व HRTC बस में टक्कर,हाइवे पर लगा लम्बा जाम

नाहन शहर के दिल्ली गेट पर आज प्रातः एक कार व HRTC की बस में टक्कर हो गई। हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । यहां हादसे में कार को नुकसान पहुंचा है आपको बता दें शहर में लगातार बढ़ता यातायात का दबाव शहर वासियों के लिए भी परेशानी का सबक बना

Oct 21, 2024 - 22:24
 0  26
नाहन के दिल्ली गेट पर कार व HRTC बस में टक्कर,हाइवे पर लगा लम्बा जाम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     21-10-2024

नाहन शहर के दिल्ली गेट पर आज प्रातः एक कार व HRTC की बस में टक्कर हो गई। हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । यहां हादसे में कार को नुकसान पहुंचा है आपको बता दें शहर में लगातार बढ़ता यातायात का दबाव शहर वासियों के लिए भी परेशानी का सबक बना है। 

आए दिनों सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और सड़कों पर लंबा जाम लोगों के लिए सर दर्द साबित हो रहा है। यहां दिल्ली गेट से मोहल्ला गोबिंदगढ़ की ओर जा रहा एक कार सवार सामने से आ रही एचआरटीसी बस से जा टकराया। हादसे में जहां कार को नुकसान हुआ तो वही हाईवे पर यातायात भी पूरी तरह ठप्प होकर रह गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow