सिरमौर में 54 हजार क्विंटल धान की हुई खरीद,पांवटा में 650 किसानों ने बेची फसल
जिला सिरमौर में 54000 क्विंटल धान के खरीद अभी तक जिला सिरमौर में हो चुकी है. विभाग द्वारा यहां पर दो धान केंद्र भी खोले गए हैं।सिरमौर में इस बार धान की बंपर पैदावार भी हुई थी तो वहीं खरीद के लिए भी विभाग द्वारा अच्छी सुविधा किसानों के लिए दी जा रही है
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-11-2024
जिला सिरमौर में 54000 क्विंटल धान के खरीद अभी तक जिला सिरमौर में हो चुकी है. विभाग द्वारा यहां पर दो धान केंद्र भी खोले गए हैं।सिरमौर में इस बार धान की बंपर पैदावार भी हुई थी तो वहीं खरीद के लिए भी विभाग द्वारा अच्छी सुविधा किसानों के लिए दी जा रही है जिससे किसानों के चेहरे पर भी खुशी नजर आ रही है।
पांवटा साहिब के कृषि मंडी में पहुंची और यहां पर किसानों से बातचीत की किसानों ने बताया कि यहां पर उनके लिए बेहतरीन सुविधा दी जा रही है। 24 घंटे के भीतर धान की राशि उनके अकाउंट में पहुंच जाती है जबकि पहले की बात करें तो यहां के किसान धान हरियाणा की मंडियों में सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर थे लेकिन यहां पर हिमाचल सरकार द्वारा किसानों को बेहतरीन सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
किसानों ने बताया कि प्रदेशभर में 2978 किसानों से 168826 क्विंटल धान की फसल खरीदी जा चुकी है, जिसमें से 2272 किसानों को करीब 32.37 करोड़ रुपए की पेमेंट भी अब तक प्रदान कर दी गई है।
हिमाचल के 7231 किसान पंजीकृत हो चुके हैं, जिसमें से 7034 किसानों को टोकन जनरेट किए जा चुके है। जिला सिरमौर की बात करें तो यहां पर 650 किसानों ने धान बेचा।
What's Your Reaction?