रोड सेफ्टी के प्रहरी बनेंगे नेहरू युवा केंद्र के 30 स्वयंसेवी , जिला में जगाएंगे यातायात नियमों की अलख
नेहरू युवा केंद्र सिरमौर के स्वयंसेवी रोड सेफ्टी के प्रहरी बनेंगे। एनवाईके के युवाओं को शनिवार को सडक़ सुरक्षा माह अभियान के तहत सडक़ सुरक्षा अधिनियमों की जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की गई है। जिसके बाद एनवाईके सिरमौर के 30 स्वयंसेवी अब जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों पर सडक़ सुरक्षा अधिनियमों की जहां जागरूकता जानकारी लोगों को देंगे। वहीं यातायात नियमों का पालन करने के लिए बाकायदा यातायात शिक्षण-पठ्न सामग्री को भी वितरित करेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-01-2025
नेहरू युवा केंद्र सिरमौर के स्वयंसेवी रोड सेफ्टी के प्रहरी बनेंगे। एनवाईके के युवाओं को शनिवार को सडक़ सुरक्षा माह अभियान के तहत सडक़ सुरक्षा अधिनियमों की जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की गई है। जिसके बाद एनवाईके सिरमौर के 30 स्वयंसेवी अब जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों पर सडक़ सुरक्षा अधिनियमों की जहां जागरूकता जानकारी लोगों को देंगे। वहीं यातायात नियमों का पालन करने के लिए बाकायदा यातायात शिक्षण-पठ्न सामग्री को भी वितरित करेंगे। नेहरू युवा केंद्र सिरमौर के प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वयंसेवियों को आरटीओ सिरमौर सोना चौहान, पुलिस विभाग का ट्रैफिक विंग, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया है।
What's Your Reaction?