बिरोजा फैक्ट्री के समीप सीवरेज नाले पर जल्द 1.11 करोड़ की लागत से बनेगा आलीशान पार्क : अजय सोलंकी 

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के बिरोजा फैक्ट्री के समीप सीवरेज नाले पर शीघ्र ही एक आकर्षक व आलीशान पार्क तैयार होगा। इस पार्क के निर्माण से जहां शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी तो वहीं आसपास के लोगों को सैरगाह के लिए एक जगह उपलब्ध होगी। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के साथ बिरोजा फैक्ट्री नाहन एनएच - 907 ए के साथ लगते नाले पर बनाए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया

Jan 19, 2025 - 18:05
 0  13
बिरोजा फैक्ट्री के समीप सीवरेज नाले पर जल्द 1.11 करोड़ की लागत से बनेगा आलीशान पार्क : अजय सोलंकी 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  19-01-2025

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के बिरोजा फैक्ट्री के समीप सीवरेज नाले पर शीघ्र ही एक आकर्षक व आलीशान पार्क तैयार होगा। इस पार्क के निर्माण से जहां शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी तो वहीं आसपास के लोगों को सैरगाह के लिए एक जगह उपलब्ध होगी। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के साथ बिरोजा फैक्ट्री नाहन एनएच - 907 ए के साथ लगते नाले पर बनाए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि पार्क के साथ बन रही सुरक्षा दीवार के कारण यहां ब्लैक स्पॉट बन गया था जिसको लेकर कई लोगों ने उनसे शिकायत भी की थी। इसी को देखते हुए आज नगर परिषद और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन पार्क का विजिट किया गया। 
उन्होंने बताया कि मौके का निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा दीवार को हटाने और इसकी जगह स्टील या लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई ताकि विजिबिलिटी क्लियर रहे और दुर्घटना की आशंका न रहे। वहीं मौके पर मौजूद नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि इस पार्क का निर्माण एक करोड़ 11 लाख रुपए की राशि से किया जा रहा है। जिसमें से 84 लाख के टेंडर हो चुके जिसके तहत यह निर्माण कार्य किया जा रहा है । पार्क का निर्माण कार्य करीब 80% पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि शेष राशि के टेंडर इस कार्य के निर्माण के बाद किए जाएंगे और बाकी कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा। विधायक के द्वारा मोड़ पर ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही बाउंड्री वॉल को ब्लैक स्पॉट करार देते हुए हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीखे मोड़ पर ऊंची की गई दीवार दुर्घटना का कारण बन सकती है। 
गौर हो कि बिरोजा फैक्ट्री से नाहन की ओर गंदे नाले के करीब 80 मीटर एरिया को कवर कर एक सुंदर पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क के निर्माण को लेकर अर्बन डेवलेपमेंट बोर्ड से करीब 1.11 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। पार्क के निर्माण को लेकर 84 लाख का टेंडर अतिन बंसल कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 84 लाख के अलावा जो पैसा है उससे पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं सडक़ सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने बताया कि पीछे मोड़ पर पार्क को कवर करने के लिए बनाई गई बाउंड्री एकदम तीखे मोड़ पर थी। उन्होंने बताया कि इस बाउंड्री के कारण यहां एक बड़ा ब्लैक स्पॉट बन गया था इस बारे में विधायक अजय सोलंकी को अवगत करवाया गया। 
विधायक के द्वारा शनिवार को स्पॉट निरीक्षण करते हुए ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के आदेश दिए। वहीं विधायक अजय सोलंकी ने नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के विकास को लेकर जो बजट उनके द्वारा स्वीकृत करवाया गया है उसे जल्द से जल्द शहर के रूके हुए विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पार्क का नामकरण नहीं किया गया है। पार्क निरीक्षण के दौरान विधायक अजय सोलंकी के अलावा पार्षद राकेश गर्ग, सडक़ सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow