कई महीनों से बिलों का भुगतान न होने के कारण ठेकेदारों ने बंद किये पीडब्ल्यूडी के कार्य , राज्य सरकार की ट्रेजरी खाली 

राजगढ़ ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले दो महीनों से सरकारी कार्यों के भुगतान न होने पर रोष प्रकट करते हुए जारी कार्यों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस बाबत ठेकेदार एसोसिएशन ने लोक निर्माण सचिव को अधिशाषी अभियंता राजगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से सरकार ने ट्रेजरी को अघोषित बंद किया हुआ है जिससे ठेकेदारों व अन्य लोगों के बिलों के भुगतान नहीं हो पा रहे हैं

Jan 19, 2025 - 18:03
Jan 19, 2025 - 18:35
 0  16
कई महीनों से बिलों का भुगतान न होने के कारण ठेकेदारों ने बंद किये पीडब्ल्यूडी के कार्य , राज्य सरकार की ट्रेजरी खाली 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  19-01-2025

राजगढ़ ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले दो महीनों से सरकारी कार्यों के भुगतान न होने पर रोष प्रकट करते हुए जारी कार्यों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस बाबत ठेकेदार एसोसिएशन ने लोक निर्माण सचिव को अधिशाषी अभियंता राजगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से सरकार ने ट्रेजरी को अघोषित बंद किया हुआ है जिससे ठेकेदारों व अन्य लोगों के बिलों के भुगतान नहीं हो पा रहे हैं। 
विभाग बिलों को पास करके ट्रेजरी को भेज रहा है, लेकिन ट्रेजरी ने पहले इन बिलों को अपने पास होल्ड रखा और अब इन बिलों को वापिस विभागों को भेज दिया गया है। ठेकेदारों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि उनके भुगतान न होने की वजह से खरीदे गए सीमेंट, स्टील, रेत, बजरी, पेट्रोल पंप सहित अन्य सामानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है तथा लेबर को पेमेंट न होने की वजह से उन्हें दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया है। इस कारण लेबर पलायन होने पर मजबूर हो गई है व ठेकेदारों के ऋण व मार्केट के उधर से भारी परेशानी झेल रहे हैं। ठेकेदारों ने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जिससे प्रदेश में आर्थिक आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 
सरकार के विकास के पहियों को ठेकेदार गति देते हैं अपने लाखों करोड़ों रुपए लगाकर सरकार के कार्यों को गति देते हैं, लेकिन सरकार उसका भुगतान न करके हजारों ठेकेदारों के साथ अन्याय कर रही है। राजगढ़ एसोसिएशन ने कहा कि सभी ठेकेदारों ने कार्यों को बंद करने का निर्णय लिया है और यदि शीघ्र ही सभी पेमेंट्स क्लीयर नहीं हुई व ठेकेदारों को हुए नुकसान का क्लेम नहीं मिला तो आने वाले समय में ठेकेदार लेबर सहित धरना प्रदर्शन करके सरकार के नुमाइंदों व अधिकारियों का घेराव करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow