पांवटा साहिब दून ने दिखी पहाड़ी संस्कृति की झलक , पारम्परिक नृत्य और वेशभूषा रही आकर्षण का केंद्र 

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में दून पहाड़ी संगठन द्वारा आज अपनी प्राचीन संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाने के मकसद से दून पहाड़ी महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य मकसद आज के युवाओं का अपनी संस्कृति से अवगत करवाते हुए उन्हें उससे जोड़ना है। 

Dec 30, 2025 - 19:05
 0  6
पांवटा साहिब दून ने दिखी पहाड़ी संस्कृति की झलक , पारम्परिक नृत्य और वेशभूषा रही आकर्षण का केंद्र 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  30-12-2025
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में दून पहाड़ी संगठन द्वारा आज अपनी प्राचीन संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाने के मकसद से दून पहाड़ी महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य मकसद आज के युवाओं का अपनी संस्कृति से अवगत करवाते हुए उन्हें उससे जोड़ना है। 
मीडिया से बात करते हुए दून पहाड़ी संगठन की पदाधिकारियों ने बताया कि आज का युवा शहरों की ओर पलायन कर रहा है। अपनी गांव की पहाड़ी प्राचीन संस्कृति वेशभूषा और त्योहारों को भूलता जा रहा है। शहरों की ओर आए युवाओं एवं अन्य लोगों को अपनी पहाड़ी प्राचीन संस्कृति से जोड़ने के मकसद से दून पहाड़ी महासम्मेलन का आयोजन पांवटा साहिब में किया गया। 
जिसमें प्राचीन लोक नृत्य पारंपरिक वेशभूषा के साथ परमपरिक पहाड़ी व्यंजनओं का भी लोग लुत्फ उठा रहे हैं और युवाओं को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दौरान युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर भी दून पहाड़ी संगठन गंभीर है और युवाओं को नशे जैसी बुराई के प्रति विशेष कर जागरूक किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow