हरिपुर खोल के मेहता वाला बैंगर बस्ती में 35 लाख रुपये की लागत से बनेगा फुट ब्रिज , विधायक अजय सोलंकी ने किया शिलान्यास 

नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर खोल पंचायत में विधायक अजय सोलंकी द्वारा मेहता वाला बैंगर बस्ती, हरिपुर खोल में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का शिलान्यास किया गया। यह पुल क्षेत्रवासियों की करीब 25 वर्षों से चली आ रही बहुत पुरानी मांग थी, जो अब साकार होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण कार्य को 2 से 3 महीनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे ग्रामीणों को शीघ्र लाभ मिल सके

Dec 30, 2025 - 19:07
Dec 30, 2025 - 19:11
 0  4
हरिपुर खोल के मेहता वाला बैंगर बस्ती में 35 लाख रुपये की लागत से बनेगा फुट ब्रिज , विधायक अजय सोलंकी ने किया शिलान्यास 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-12-2025
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर खोल पंचायत में विधायक अजय सोलंकी द्वारा मेहता वाला बैंगर बस्ती, हरिपुर खोल में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का शिलान्यास किया गया। यह पुल क्षेत्रवासियों की करीब 25 वर्षों से चली आ रही बहुत पुरानी मांग थी, जो अब साकार होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण कार्य को 2 से 3 महीनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे ग्रामीणों को शीघ्र लाभ मिल सके। 
इसके साथ ही विधायक  ने इसी पंचायत में जामनी घाट वाहन पुल के अधूरे कार्य को पूरा करने हेतु विधायक निधि से 3 लाख रुपये की घोषणा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत प्रदान की। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत  विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) हरिपुर खोल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के समग्र विकास की नींव है और सरकार विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक ने आश्वासन दिया कि विद्यालय में 4 नए कमरों तथा मिड-डे मील (एमडीएम) रसोई घर के लिए बजट का प्रावधान शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और सुविधाएं मिल सकें। 
इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जन सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर सतपाल सिंह पिंकी , प्रवीण , इकबाल , केशरी सिंह , सिकंदर (उप-प्रधान) , रणवीर सिंह , प्रवीण ठाकुर , करण सिंह , जुल्फान , जोगिंदर सिंह , तेलू खान , नरेश कुमार , ओमप्रकाश मुन्ना , योगेश शर्मा , दीप चंद , इकबाल मोहम्मद बागू , अकरम , सतपाल सिंह , जमील खान , युधिष्ठिर , महेंद्र सिंह , मामराज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow