यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-10-2025
सिरमौर जिला के गिरिपार इलाके के बडोल गाँव में आस्था का सैलाब उमड़ा। दरअसल यहां पर शांत पर्व का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान यहां सिरमौर जिला की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस गांव में दशकों बाद शिरगुल महाराज के नए मंदिर का निर्माण किया गया और परंपरा अनुसार नए मंदिर निर्माण पर इलाके में शांत पर्व आयोजित किया जाता है आज शुभ मुहूर्त में शिरगुल महाराज के नवनिर्मित मंदिर पर खनेउड लगाई गई।
इस दौरान शिरगुल महाराज के जयकारों और पारंपरिक ढोल नगाड़ों की धुनों से गूंज उठी। इस धार्मिक आयोजन के दौरान यहां पारंपरिक रासा नृत्य भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पुजारी रघुवीर शर्मा ने बताया कि नए मंदिर के बनने को के बाद शांत मनाने की परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है और इस गाँव मे भी शिरगुल महाराज का नया मंदिर बनने के बाद इस परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है जिनके हजारों लोग साक्षी बना रहे है। उन्होंने कहा कि परम्परा के अनुसार लिम्बर नृत्य के साथ मंदिर में खनेउड की स्थापना की जाती है और इस दौरान पूरे क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए भी आराध्य देवता से प्रार्थना की जाती है।
गांव के आमंत्रण पर यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें इस ऐतिहासिक पल में शरीक खोने का मौका मिला है और यहां सिरमौर संस्कृति की भी अनूठी झलक देखने को मिल है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि क्षेत्र में सदियों पहले शुरू हुए परंपराएं आज भी बखूबी कायम है और लोगों द्वारा इन्हें निभाया जा रहा है।