डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय बढ़ाई जाएगी सुविधाएं , कालेज के वार्षिक समारोह में बोले , विधायक अजय सोलंकी
प्रदेश के सबसे पुराने महाविद्यालय में शुमार डॉ वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे हैं मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया
प्रदेश के सबसे पुराने महाविद्यालय में शुमार डॉ वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे हैं मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी साथ ही कहा कि महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने 90 प्रतिशत पुरस्कार हासिल किए है जिसके लिए महाविद्यालय की बेटियां बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में दूरदराज इलाकों से पढ़ने वाली छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मिले इसके लिए गर्ल्स होस्टल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिस पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जाएगी इस हॉस्टल में 120 छात्राओं के रहने की सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की मांग पर यहां ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा जिस पर करीब 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
What's Your Reaction?

