यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-03-2025
प्रदेश के सबसे पुराने महाविद्यालय में शुमार डॉ वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे हैं मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी साथ ही कहा कि महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने 90 प्रतिशत पुरस्कार हासिल किए है जिसके लिए महाविद्यालय की बेटियां बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में दूरदराज इलाकों से पढ़ने वाली छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मिले इसके लिए गर्ल्स होस्टल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिस पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जाएगी इस हॉस्टल में 120 छात्राओं के रहने की सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की मांग पर यहां ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा जिस पर करीब 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
सोलंकी ने कहा कि महाविद्यालय में खेल मैदान न होना सबसे बड़ी समस्या सामने आ रही है जिसके लिए जमीन की औपचारिकताएं पूरी की जा रही है और निदेशक शहरी विकास को पत्र भेजा गया है जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों का ब्यौरा रखते हुए प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में जिला भर में एक दर्जन कालेज संचालित होने के बावजूद भी महाविद्यालय में वर्तमान में तीन स्ट्रीम में 2200 छात्र-छात्राएं स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय नाहन विद्यार्थियों को नैतिक, सामाजिक, व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने के दृष्टिकोण के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। उधर विधायक ने बताया कि प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार नाहन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 120 छात्राओं के लिए 10 करोड़ की शुरुआती राशि के साथ छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। वहीं जल्दी ही महाविद्यालय को ऑडिटोरियम, खेल ट्रैक का कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। जबकि महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला भर में सर्वाधिक संख्या वाले महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की पीएचसी को शुरू करवा दिया गया है। इस दौरान प्राचार्य ने अवगत करवाया है कि महाविद्यालय में 2200 छात्र-छात्राओं के अलावा 2900 की छात्र संख्या के साथ समानांतर इग्नू का केंद्र भी सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। इस दौरान यहां रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी वार्षिक समारोह में चार चांद लगा दिए गए। वहीं छात्र विक्रम, सर्बजीत का राग माल्कोस की शानदार प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी। समारोह में प्राचार्य डा. प्रेमराज भारद्वाज को 30 वर्ष की शानदार सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत किया गया। इस मौके पर यहां एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, पार्षद राकेश गर्ग, रोड सेफ्टी अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, सुरेंद्र हिंदुस्तानी , पर्यावरण समिति अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी, पीटीए अध्यक्ष कमला चौहान सहित महाविद्यालय स्टाफ व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।