जिला के अस्पतालों में बढ़ी वायरल फीवर के मामले,बदलते मौसम में लोग खांसी जुखाम बुखार की चपेट में
जिला सिरमौर के अस्पतालों में बदलते मौसम के चलते वायरल फीवर के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन समेत जिला के अन्य सिविल अस्पतालों में खांसी जुखाम बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ी

स्वास्थ्य विभाग ने दी ठंड से बचने और सतर्क रहने की सलाह
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-03-2025
जिला सिरमौर के अस्पतालों में बदलते मौसम के चलते वायरल फीवर के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन समेत जिला के अन्य सिविल अस्पतालों में खांसी जुखाम बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ी है। बदलते मौसम में छोटे बच्चों समेत बुजुर्ग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे है ।
मीडिया से बात करते हुए जिला के सीएमओ डॉ अमिताभ जैन ने बताया कि इन दिनों मौसम बदल रहा है कभी ठंड हो जाती है तो कभी धूप निकलने पर गर्मी लगती है । ऐसे में लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे है। मौसम बदलने के चलते अस्पताल में पहले की अपेक्षा रोगियों की संख्या बढ़ी है।
बदलते मौसम के चलते खांसी जुखाम बुखार वायरल के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि खांसी जुखाम बुखार होने पर तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं। बदलते मौसम में गर्म कपड़े पहने ठंड से बच कर रहे ।
What's Your Reaction?






