पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी में स्कूली छात्रों की संस्कृत भाषण व श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित 

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा संस्कृत सप्ताह  के अवसर  प्रदेश की द्वितीय राजकीय भाषा संस्कृत के महत्व को जानने तथा युवाओं को विभागीय गतिविधियों से जोड़ने के लिए  जिला के दूर-दराज उपमंडल कुपवी के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  कुपवी, में संस्कृत भाषण, श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता तथा बाल कवि सम्मलेन का आयोजन करवाया  गया।  कार्यक्रम  में सहायक आयुक्त विकास , विकास खण्ड कुपवी  कर्णवीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

Aug 5, 2025 - 20:04
Aug 5, 2025 - 20:21
 0  9
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी में स्कूली छात्रों की संस्कृत भाषण व श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-08-2025
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा संस्कृत सप्ताह  के अवसर  प्रदेश की द्वितीय राजकीय भाषा संस्कृत के महत्व को जानने तथा युवाओं को विभागीय गतिविधियों से जोड़ने के लिए  जिला के दूर-दराज उपमंडल कुपवी के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  कुपवी, में संस्कृत भाषण, श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता तथा बाल कवि सम्मलेन का आयोजन करवाया  गया।  कार्यक्रम  में सहायक आयुक्त विकास , विकास खण्ड कुपवी  कर्णवीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 
जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृत सप्ताह के अवसर पर संस्कृत आधारित आयोजित  कार्यक्रम में श्लोक उच्चारण  प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में  मन्नत भगवती विद्या मंदिर कुपवी ने प्रथम , हर्षिता , दीक्षा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी की छात्राओं ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वाति  भगवती विद्या मंदिर कुपवी,  पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी की, इंशा  द्वितीय,सृष्टि तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी की गुंजन, सानवी, आरुषि ने क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
वरिष्ठ वर्ग में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी  की वंशिका ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय राजकीय उच्च विद्यालय चडोली की तनुजा तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ  शास्त्री शिक्षक हरदीप पामटा ,सुमन लता , वीना कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्कृत भाषा में बाल कवि सम्मलेन का आयोजन भी करवाया गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक बाल कवियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा  भारतीय भाषाओं  की जननी है तथा धार्मिकों व आध्यात्मिक ग्रंथों के ज्ञान का स्रोत है जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य भी करती है। 
उन्होंने बताया कि  शिक्षण के साथ साथ सहगामी क्रियाओं  को भी मुख्य रूप से सम्मिलित करना चाहिए जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है तथा पर्यावरण स्वच्छता बनाएं रखने के लिए प्लास्टिक का कम से कम उपयोग  करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को  स्मृति चिन्ह, पुरस्कार राशि तथा प्रशस्ति पत्र सभी प्रतिभागियों को प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर  कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमित्रा चौहान , वरिष्ठ प्रवक्ता राय सिंह रावत, देवेन्द्र कुमार देव, शिवम् ठाकुर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow