यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 05-08-2025
मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का हर फैसला सरकार की अमानवीय दृष्टि का एक अलग ही नजारा होता है। व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार का ताजा फैसला बुजुर्गों पर किसी आफत से कम नहीं है। सुक्खू सरकार ने फरमान जारी करते हुए 70 साल से अधिक के बुजुर्गों के हिम केयर कार्ड को बंद करने का फैसला किया है।इससे 70 साल के बुजुर्ग हिम केयर योजना के पात्र नहीं रहेंगे। भले उन्होंने अपना प्रीमियम जमा करके हिम केयर कार्ड बनवाया हो। सरकार का यह फैसला हैरानी भरा है। पहले से ही आईजीएमसी जैसे अस्पताल में भी हिम केयर कार्ड होने के बाद भी लोग इलाज के अभाव में दर-दर भटक रहे थे क्योंकि सरकार द्वारा दवा और मेडिकल सामान उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के भुगतान नहीं किए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने सिर्फ प्रदेश की महिलाओं और युवाओं को ही नहीं ठगा बल्कि बुजुर्गों के साथ भी नाइंसाफी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 साल के ऊपर हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र के अलावा कोई भी शर्त नहीं है। ऐसे में सुक्खू सरकार भले ही प्रदेश के बुजुर्गों के इलाज का हक छीन ले लेकिन हर बुजुर्ग का निःशुल्क इलाज मोदी की गारंटी है। मोदी ने देश के बुजुर्गों को यह गारंटी दी थी। जो हिमाचल प्रदेश के साथ पूरे देश के बुजुर्गों को मिल रही है। लेकिन सुक्खू सरकार द्वारा बिना यह सुनिश्चित किए कि 70 साल के हो रहे बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड बना या नहीं उनसे हिम केयर की सुविधा छीन लेना हैरानी भरा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से प्रदेश में लोगों का हिम केयर और आयुष्मान से इलाज बंद है, इसलिए सरकार से आग्रह है इनका भुगतान करे जिससे लोगों का इलाज आसानी से हो सके।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज ही समाचारों के माध्यम से पता चला कि केंद्र सरकार द्वारा हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के लिए अमृत कहे जाने वाले इंजेक्शन को खरीदने के लिए पैसा दिया था लेकिन वह पैसा बैंक में पड़ा रहा और लैप्स हो गया। इसी साल ब्याज सहित वह पैसा सुक्खू सरकार ने वापस कर दिया। 40 से 45 हजार रुपए में आने वाला यह इंजेक्शन जो लोगों की जान बचाता है, उसे सुक्खू सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा पैसा देने के बाद भी क्यों नहीं खरीदा? हमारी सरकार के समय हमने यह व्यवस्था की थी कि हार्ट अटैक ब्रेन स्ट्रोक के इंजेक्शन हर सिविल अस्पताल में उपलब्ध होने चाहिए, जिससे हार्ट अटैक के मरीज को गोल्डन आवर (हार्ट अटैक आने से दो घंटे तक) में इंजेक्शन देकर उनकी जान बचाई जा सके।
इसके साथ हमने कैंसर इलाज में लगने वाले 09 लाख के इंजेक्शन को भी मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाया था। आज 50000 का एक इंजेक्शन भी सरकार मरीज को नहीं दे पाती है और इलाज के अभाव में लोगों की जान जा रही है। लोगों की जान से खिलवाड़ करने का यह सिलसिला सरकार को बंद करना होगा। भारतीय जनता पार्टी आज मंडी जिला मुख्यालय में सराज में आपदा प्रभावितों पर एफआईआर के विरोध में आज प्रदर्शन करेगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, पार्टी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी उपस्थित रहेंगे। यह प्रदर्शन थुनाग में प्रदेश सरकार द्वारा आपदा पीड़ितों पर जबरन दर्ज मामले के विरोध में किया जा रहा है जिसके लिए मंडी जिला भाजपा तैयारियां करने में जुटी है।