सीएम सुक्खू का दौरा रद्द, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का करेंगे समापन
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन अवसर पर नहीं पहुंच पाएंगे। शिमला और चंडीगढ़ में मौसम खराब होने के चलते उनका चॉपर उड़ान नहीं भर पाया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मिंजर मेले की शोभायात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे...

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 03-08-2025
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन अवसर पर नहीं पहुंच पाएंगे। शिमला और चंडीगढ़ में मौसम खराब होने के चलते उनका चॉपर उड़ान नहीं भर पाया। लिहाजा, अब मुख्यमंत्री के बजाए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मिंजर मेले की शोभायात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि शिमला और चंडीगढ़ में मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री मेले का समापन करने के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। उनके स्थान पर अब विधानसभा अध्यक्ष मेले का समापन करेंगे।
What's Your Reaction?






