तनाव के चलते जमा दो की छात्रा ने पंखें से लटककर अपनी जीवन लीला की समाप्त
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के बनीखेत क्षेत्र में सलूणी तहसील की जमा दो की एक छात्रा ने पंखें से फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि छात्रा काफी समय से तनाव में थी कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगी
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 20-11-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के बनीखेत क्षेत्र में सलूणी तहसील की जमा दो की एक छात्रा ने पंखें से फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि छात्रा काफी समय से तनाव में थी कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगी।
उसके एक हाथ की हड्डी दो माह पहले एक हादसे में फ्रेक्चर हो गई थी, जिस कारण वह परीक्षा नहीं दे पाई थी। परिजनों ने बताया कि इसी तनाव के चलते उनकी बेटी ने फेल होने के डर से खुदकुशी कर ली।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर खुदकुशी का मामला भारतीय दंड संहिता 194 के तहत दर्ज किया है, इसकी छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?