राहत : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 30 साल बाद भुंतर में नया पुल बनकर तैयार,विधायक सुंदर सिंह ने किया उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 30 साल पुराना सपना पूरा हुआ और भुंतर में नया पुल बनकर तैयार हो गया है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में मिलने वाली दिक्कतें खत्म हो जाएंगी

Jul 27, 2025 - 17:06
Jul 27, 2025 - 17:07
 0  4
राहत : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 30 साल बाद भुंतर में नया पुल बनकर तैयार,विधायक सुंदर सिंह ने किया उद्घाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     27-07-2025

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 30 साल पुराना सपना पूरा हुआ और भुंतर में नया पुल बनकर तैयार हो गया है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में मिलने वाली दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। नया पुल आधुनिक तकनीक से बनाया गया है, जिससे भारी वाहनों का आना-जाना भी आसान होगा। पहले यहां का पुराना पुल जर्जर हो चुका था, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। बरसात के मौसम में तो खतरा और बढ़ जाता था।

स्थानीय निवासियों ने खासतौर पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर व सरकार और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि पुल बनने से व्यापार, पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं में बड़ी सुविधा मिलेगी। अब कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। पिछले कई सालों से लोग पुल की जर्जर हालत को लेकर खासे परेशान थे। 

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के अथक प्रयासों से ही यह सब संभव हो सका है। उन्होंने इस पुल को बनाकर पूरे जिला को सुविधा प्रदान की। आज तक जितनी सरकारें आईं और गईं, लेकिन ने किसी ने भी इस पुल को बनाने के बारे में नहीं सोचा। आज पुल बनकर तैयार हुआ। इसका श्रेय केवल कुल्लू सदर के विधायक को ही जाता है और वही बधाई के पात्र हैं। वही, यहां रविवार को भारी संख्या में स्थानीय लोग उद्घाटन अवसर पर पहुंचे। पुल बनने को लेकर सभी की खुशी देखे वाली थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow