प्रदेश की अति दुर्गम यात्राओं में शामिल किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दो श्रद्धालुओं की मौत
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच बुधवार को शिमला, सोलन, सिरमाैर, किन्नाैर, कांगड़ा और कुल्लू जिले में जोरदार बारिश हुई। प्रदेश की अति दुर्गम यात्राओं में शामिल किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दो श्रद्धालुओं की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 07-08--2025
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच बुधवार को शिमला, सोलन, सिरमाैर, किन्नाैर, कांगड़ा और कुल्लू जिले में जोरदार बारिश हुई। प्रदेश की अति दुर्गम यात्राओं में शामिल किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। एक श्रद्धालु की पहाड़ी से गिरने से और दूसरे की ठंड से मौत हुई है। मृतकों में एक श्रद्धालु की पहचान हुई है, जो कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला राजीव कुंडू बताया जा रहा है।
खराब मौसम के चलते जिला प्रशासन ने किन्नाैर कैलाश यात्रा तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से स्थगित कर दी है। रामपुर में दो और कुल्लू जिले के निरमंड खंड की रहाणू पंचायत के उर्दू गांव में एक जगह नौणी नाले में बादल फटने से अफरातफरी मच गई। रामपुर में रात 10:30 बजे दो जगह बादल फटे। डंसा के शांदल नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई।
तकलेच के दर्शन नाले में भी बादल फटने से नोगली खड्ड में जलस्तर बढ़ गया। दरशल में सड़क को क्षति पहुंची है। उधर, दोपहर करीब एक बजे कुल्लू जिले के निरमंड खंड की रहाणू पंचायत के उर्टू गांव में बहने वाले नौणी नाले में बादल फटने से क्षेत्र में बाढ़ आ गई। बाढ़ की चपेट में आने से पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि छह दुकानें और पार्क किए छह वाहनों को भी नुकसान हुआ है। खराब मौसम के चलते कई जिलों में बुधवार को शिक्षण संस्थान बंद रखे गए।
What's Your Reaction?






