जॉब ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ नाहन में विशाल प्रदर्शन,सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा
ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सैकड़ो युवा सड़कों पर उतरे और सरकार की इस पॉलिसी का खुलकर विरोध किया। युवाओं ने जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले रोष रैली निकाली और उसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन भेज कर तुरंत पॉलिसी को रद्द करने की मांग

प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन,जॉब ट्रेनी पॉलिसी को वापिस लेने की माँग
डीसी के जरिए CM और शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-08-2025
ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सैकड़ो युवा सड़कों पर उतरे और सरकार की इस पॉलिसी का खुलकर विरोध किया। युवाओं ने जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले रोष रैली निकाली और उसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन भेज कर तुरंत पॉलिसी को रद्द करने की मांग की।
मीडिया से बात करते हुए संघ के महासचिव मनोज ने बताया कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ युवाओं को लगातार सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और प्रदेश सरकार की जॉब ट्रेनी पॉलिसी युवाओं के साथ सीधे तौर पर मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से इस पॉलिसी को वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे सीधी तौर पर बेरोजगार युवाओं का शोषण हो रहा है।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन सालों में कोई भी भर्ती प्रदेश के भीतर नहीं हो पा रही है जबकि मौजूदा सरकार ने युवाओं को नियमित नौकरी देने के वायदे किए थे। उन्होंने कहा कि युवा लगातार परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और कोई नई भर्तियां ना होने से युवा मानसिक परेशानी से भी जूझ रहे है।
उधर प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने बताया कि पिछले कई सालों से वह विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं मगर मौजूदा सरकार किसी भी तरह की कोई भर्ती नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि लाखों रुपए खर्च कर कई युवा ग्रामीण इलाकों से आकर शहरी इलाकों में परीक्षाओं की तैयारी करने बैठे हैं मगर सरकार को युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। युवाओं ने यह भी मांग की है कि प्रदेश में सरकार सेवानिवृत कर्मचारीयों को दोबारा नौकरी देने की बजाय युवाओं को रोजगार दे।
What's Your Reaction?






