महाकुंभ पर्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आरएसएस की अनूठी पहल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने महाकुंभ पर्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान का शुभारंभ एक महीना पूर्व किया था

Jan 10, 2025 - 19:02
 0  7
महाकुंभ पर्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आरएसएस की अनूठी पहल

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    10-01-2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने महाकुंभ पर्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान का शुभारंभ एक महीना पूर्व किया था। इस अभियान के तहत, पूरे भारत के गाँवों और शहरों से प्रत्येक परिवार से एक थाली और एक कपड़े का बैग एकत्रित किया जा रहा है 

महाकुंभ जैसे पवित्र और विशाल आयोजन में प्लास्टिक कचरे की समस्या को नियंत्रित करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यह पहल शुरू की गई है। संघ का उद्देश्य है कि इस ऐतिहासिक आयोजन को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाया जाए। 

जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक संदेश दिया जा सके।अब यह कार्यक्रम पावटा नगर मे लगभग संपूर्ण हो गया है। इस कड़ी में पांवटा नगर से एकत्रित थालियां और बैग आज प्रयागराज भेज दिए गए हैं। 

पांवटा नगर के पर्यावरण संयोजक राघव भारद्वाज ने बताया कि यह पहल महाकुंभ को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए की जा रही है। आइए, महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने में योगदान दें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow