जमा दो के परीक्षा परिणामों में सिरमौर से 5 छात्रों ने किया टॉप,आर्टस स्ट्रीम में कल्पना ने प्रदेश भर में पाया 7वाँ स्थान  

जमा दो के परीक्षा परिणामों में सिरमौर जिला से 5 छात्रों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया है पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की कल्पना देवी ने प्रदेश भर में आर्टस स्ट्रीम में 7वाँ स्थान हासिल

May 17, 2025 - 20:48
May 17, 2025 - 21:22
 0  12
जमा दो के परीक्षा परिणामों में सिरमौर से 5 छात्रों ने किया टॉप,आर्टस स्ट्रीम में कल्पना ने प्रदेश भर में पाया 7वाँ स्थान  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    17-05-2025

जमा दो के परीक्षा परिणामों में सिरमौर जिला से 5 छात्रों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया है पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की कल्पना देवी ने प्रदेश भर में आर्टस स्ट्रीम में 7वाँ स्थान हासिल किया है।

कल्पना देवी ने 95% अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया है। कल्पना ने बताया कि जमा दो कक्षा में ही उन्होंने पीएमश्री कन्या पाठशाला नाहन में दाखिला लिया था और जमा दों की परीक्षा में प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है और कहा की उसकी सफलता के पीछे उनका सबसे बड़ा हाथ है।

कल्पना ने कहा कि परीक्षाओं के समय में बच्चों को स्ट्रेस फ्री होकर परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए साथ ही जब अध्यापक कक्षा में पढ़ते हो तो उसे गंभीरता के साथ सुनना चाहिए वह हमेशा याद रहता है।

पीएम श्री कन्या पाठशाला की प्रिंसिपल आशिमा राघव ने कहा कि कल्पना देवी एक चुनौती पूर्ण पारिवारिक वातावरण से आई है। उन्होंने बताया कि इस पाठशाला में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे मध्यवर्गीय परिवारों से ही ताल्लुक और रखते हैं। 

जिन्हें स्कूल के शिक्षक कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करवाते हैं उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए गौरव का विषय है कि यहां की छात्रा नहीं पूरे प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow