पेयजल समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग गंभीर,सिरमौर में 10 पेयजल योजनाओं में दर्ज हुई पानी की कमी

सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग ने गर्मियों के सीजन को देखते सूखाग्रस्त इलाकों को चिन्हित किया है ताकि समय रहते यहां आवश्यक कदम उठाए जा सके

May 17, 2025 - 20:52
 0  6
पेयजल समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग गंभीर,सिरमौर में 10 पेयजल योजनाओं में दर्ज हुई पानी की कमी

सूखाग्रस्त इलाकों में पेयजल योजनाओं को किया जाएगा इंटरलिंक:

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    17-05-2025

सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग ने गर्मियों के सीजन को देखते सूखाग्रस्त इलाकों को चिन्हित किया है ताकि समय रहते यहां आवश्यक कदम उठाए जा सके और लोगों को पेयजल किल्लत से न जूझना पड़े । जिला में विभाग पेयजल समस्या को लेकर गंभीर है और पूरी स्तिथि पर नजर रखे हुए है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि सिरमौर जिला में करीब 1400 पेयजल योजना मौजूदा समय में चल रही है जिसमें पिछले कुछ समय में 10 स्कीमों में वाटर लेवल में गिरावट दर्ज की गई है । 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जिन पेयजल योजनाओं में जलस्तर में कमी आई है उन्हें दूसरी पेयजल योजनाओं के साथ इंटरलिक किया जाए ताकि इंटर लिंक करने के बाद यहां पेयजल समस्या को दूर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला में जल शक्ति विभाग द्वारा टैंकों की सफाई के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है साथ सभी  अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी सफाई अभियान से जोड़ा जाए।

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग द्वारा गत वर्ष के आधार पर सूखाग्रस्त क्षेत्रों की पहचान की है जहां पेयजल किल्लत की संभावनाएं बढ़ जाती है उनमें पच्छाद, नाहन और पावँटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाके शामिल है। उन्होंने कहा कि यहां  स्थिति पर विवाह पूरी नजर रखे हुए हैं और कोई भी पहचान की कमी इन इलाकों में अब देखने को नहीं मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow