रेणुका जी में इस बार भी भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देने नहीं पहुंचे सीएम सुक्खू,टूटी पवित्र परंपरा
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में मुख्यमंत्री के रात्रि ठहराव की पुरानी और पवित्र परंपरा इस बार टूट गई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को श्री रेणुका जी पहुंचने का हरसंभव प्रयास किया
 
                                यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 31-10-2025
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में मुख्यमंत्री के रात्रि ठहराव की पुरानी और पवित्र परंपरा इस बार टूट गई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को श्री रेणुका जी पहुंचने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन देर शाम कार्यक्रम रद्द होने के कारण वह इस महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा को नहीं निभा पाए।
इस परंपरा को अत्यंत अहम माना जाता है, क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि कोई मुख्यमंत्री मेले के दौरान इस पवित्र स्थल पर रात्रि विश्राम नहीं करता, तो उसे दोबारा मुख्यमंत्री बनने का अवसर नहीं मिलता। मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस परंपरा को निभाने की पूरी कोशिश की, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें रोक दिया।
मुख्यमंत्री सुक्खू शुक्रवार दोपहर 1:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा अंबाला के लिए रवाना हुए थे। वह 2:20 बजे अंबाला पहुंचे। यहां उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण आगे की हवाई यात्रा संभव नहीं हो पाई।
दोपहर में यह जानकारी सामने आई कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से श्री रेणुका जी पहुंचेंगे। देर शाम तक कार्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही, लेकिन अंततः शाम को आगमन का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            