कैरियर अकादमी’ द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए टैलेंट सर्च परीक्षा का होगा आयोजन 

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाने वाली कैरियर अकादमी नाहन द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए एक बार फिर से “CATSE” (कैरियर अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम) परीक्षा का आयोजन

Oct 31, 2025 - 20:53
 0  6
कैरियर अकादमी’ द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए टैलेंट सर्च परीक्षा का होगा आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    31-10-2025

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाने वाली कैरियर अकादमी नाहन द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए एक बार फिर से “CATSE” (कैरियर अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं (विज्ञान) कक्षा के छात्रों के लिए पूरी तरह निःशुल्क आयोजित करवाई जाएगी। 

अकादमी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है। चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की परीक्षाओं से छात्रों को इंजीनियरिंग, NEET, NDA और CUET आदि परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए लाभ मिल चुका है।

CATSE परीक्षा 1 तथा 3 नवंबर, 2025 को सिरमौर के विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 2 नवंबर 2025 को तीन ओपन सेंटर—कैरियर अकादमी नाहन (चौहान का बाग), ब्लू बेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़, और विद्या पीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब में भी यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी। विद्यार्थी इन ओपन सेंटरों में उसी दिन जाकर भी परीक्षा दे सकते हैं।

अकादमी द्वारा इस परीक्षा में 15 लाख तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। CATSE लेवल-1 में हर स्कूल की हर कक्षा में टॉप 3 पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलेगी। वहीं, CASTE लेवल-2 में हर कक्षा के टॉप 10 विद्यार्थियों को उनके रैंक के अनुसार कोचिंग फीस पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के 10,000 से अधिक छात्रों ने अभी तक बढ़-चढ़ कर भाग लिया है।

छात्र इस परीक्षा के लिए 01 नवंबर, 2025 शाम 5:00 बजे तक www.careeracademy.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसी वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम भी देख सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow