मणिमहेश यात्रा के लिए पंजीकरण केंद्रों में 20 रुपये चुकता कर करवाना होगा पंजीकरण 

मणिमहेश यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा समेत बाहरी राज्यों या प्रदेश से आने वाले शिवभक्तों को अब जिला चंबा की सीमाओं लंगेरा, लाहडू और तुन्नूहट्टी स्थित पंजीकरण केंद्रों में 20 रुपये चुकता कर पंजीकरण करवाना होगा

Aug 7, 2025 - 19:41
 0  4
मणिमहेश यात्रा के लिए पंजीकरण केंद्रों में 20 रुपये चुकता कर करवाना होगा पंजीकरण 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा     07-08-2025

मणिमहेश यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा समेत बाहरी राज्यों या प्रदेश से आने वाले शिवभक्तों को अब जिला चंबा की सीमाओं लंगेरा, लाहडू और तुन्नूहट्टी स्थित पंजीकरण केंद्रों में 20 रुपये चुकता कर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण केंद्र 9 अगस्त से स्थापित करवाए जाएंगे। यात्रा 16 अगस्त से शुरू होगी।

यात्रा पर एक बार पंजीकरण होने के बाद श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान कहीं पर भी पंजीकरण फीस वसूली नहीं जाएगी। बशर्ते, श्रद्धालुओं को पंजीकरण संबंधी रसीद की हार्ड प्रति या फोटो मोबाइल पर रखनी होगी। इसे दिखाने के बाद उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

भरमौर परिक्षेत्र के दायरे में स्थापित पंजीकरण केंद्रों पर भीड़ कम करने के लिए जिला प्रशासन ने यह पहल की है। मणिमहेश यात्रा में हर साल देश के कोने-कोने से हजारों शिवभक्त पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि जिला के प्रवेशद्वारों पर पहली बार प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए पंजीकरण केंद्र स्थापित होंगे। यहां पर पंजीकरण शुल्क अदा करने पर रसीद मिलेगी। रसीद की प्रति या फोटो के आधार पर उनसे आगे पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow