यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 28-04-2025
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज डायरिया नियंत्रण अभियान के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। उपायुक्त ने बताया कि 1 मई से 30 जून तक ज़िला में डायरिया नियंत्रण अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस के दौरान 5 वर्ष तक की आयु के 53022 शिशुओं तथा बच्चों को ओआरएस व जिंक की दवा वितरित की जाएंगी। मुकेश रेपस्वाल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
अभियान के तहत विभिन्न विभागीय और संस्थाओं की भूमिका एवं उत्तरदायित्व को लेकर उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं से ग्रामीण स्तर पर जानकारी और जागरूकता को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सुनिश्चित बनाने को कहा। उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल की गुणवत्ता भी सुनिश्चित बनाने को निर्देशित किया। साथ में उन्होंने उपनिदेशक उच्च शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा को सभी शिक्षण संस्थानों में पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई-सफाई सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए।
इससे पहले बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. हरित पुरी ने स्वागत संबोधन रखते हुए कार्यवाही का संचालन किया। ज़िला विकास अधिकारी ओमप्रकाश ठाकुर , जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. करण हितेषी, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव कुमार, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से वाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय यादव, खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।