विशालकाय अजगर ने घर के बरामदे में बैठी एक कुतिया को बनाया अपना निवाला,लोगों में दहशत
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के विकास खंड बंगाणा की उप तहसील जोल की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं में मंगलवार सुबह उस समय दहशत फैल गई, जब एक विशालकाय अजगर ने घर के बरामदे में बैठी एक कुतिया को अपना निवाला बना लिया

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 29-07-2025
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के विकास खंड बंगाणा की उप तहसील जोल की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं में मंगलवार सुबह उस समय दहशत फैल गई, जब एक विशालकाय अजगर ने घर के बरामदे में बैठी एक कुतिया को अपना निवाला बना लिया।
जानकारी के अनुसार संध्या देवी पत्नी स्वर्गीय किशन चंद अपने पोते योगेश के साथ सुबह करीब 5:00 बजे घर के बरामदे में सो रही थीं। बरामदे के एक कोने में बने बाथरूम के पास एक कुतिया बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक एक अजगर वहां आ गया और कुतिया पर हमला कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
आवाज सुनकर संध्या देवी की नींद टूटी और देखा तो अजगर कुतिया को निगल रहा था। महिला ने तुरंत शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक अजगर कुते को निगल चुका था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वार्ड पंच मीना कुमारी ने तत्काल बीट वन रक्षक को सूचना दी।
इसके बाद ब्लॉक ऑफिसर संजीव रंधावा अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी सतर्कता से अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। गनीमत यह रही कि इस भयावह घटना में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, इस घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।
लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराईं जाएं। जिला वन अधिकारी ऊना सुशील राणा ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी वन्यजीव को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
What's Your Reaction?






