मंडी जिले में बादल फटने से अनाथ हुई 10 माह की नीतिका राज्य की संतान घोषित
हिमाचल के मंडी जिले में बादल फटने से अनाथ हुई 10 माह की नीतिका को राज्य की संतान घोषित किया है। राज्य सरकार उसकी शिक्षा व पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाएगी। चाइल्ड ऑफ द स्टेट ऐसे बच्चे को कहा जाता है, जिसकी देखभाल व कानूनी संरक्षण का अधिकार सरकार के पास होता

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-07-2025
हिमाचल के मंडी जिले में बादल फटने से अनाथ हुई 10 माह की नीतिका को राज्य की संतान घोषित किया है। राज्य सरकार उसकी शिक्षा व पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाएगी। चाइल्ड ऑफ द स्टेट ऐसे बच्चे को कहा जाता है, जिसकी देखभाल व कानूनी संरक्षण का अधिकार सरकार के पास होता है। राज्य सरकार अब इस बच्ची का पूरा खर्च उठाएगी।
नीतिका की शिक्षा और पालन-पोषण का खर्च हिमाचल सरकार उठाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत लिया है। इस योजना को साल 2023 में राज्य के अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था।
बादल फटने के बाद आई बाढ़ में 10 महीने की नितिका ने अपनी आंखों के सामने अपने माता-पिता और दादी को खो दिया, लेकिन खुद चमत्कारी ढंग से बच निकली। भारी तबाही के बीच मासूम नितिका को मलबे से सही-सलामत निकालना किसी चमत्कार से कम नहीं था।
हिमाचल के मंडी में तलवाड़ा गांव में बादल फटने के बाद बाढ़ आई थी। इस तबाही में नीतिका के पिता रमेश (31) की मौत हो गई, रमेश घर में घुस रहे पानी के बहाव को मोड़ने के लिए बाहर गए थे। रमेश की पत्नी राधा देवी (24) और मां पूर्णु देवी (59) मदद के लिए उसके पीछे-पीछे गए। वे वापस नहीं लौटे।
What's Your Reaction?






