प्रदेश की राजधानी शिमला के होटलों में न्यू ईयर तक 70 फीसदी की एडवांस बुकिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-12-2024
बर्फबारी के दीदार के लिए हिल्सक्वीन शिमला में सैलानियों की आवाजाही जारी है। राजधानी के होटलों में न्यू ईयर तक 70 फीसदी एडवांस बुकिंग हो गई है। एडवांस में ही करीब सभी छोटे-बड़े होटलों में 80 से 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। शिमला शहर के अलावा आसपास के होटलों में भी एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है।
ज्यादातर होटल अभी से फुल हो गए हैं। रविवार को भी हजारों सैलानी शिमला पहुंचे हैं। शहर में हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के हॉलीडे होम, विली पार्क और पीटरहॉफ होटल में 31 दिसंबर के लिए 80 से 90 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं।
रविवार सुबह से ही शहर में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात के सैलानियों की आवाजाही जारी रही। देर रात तक सैलानियों के आने का सिलसिला चलता रहा। शोघी से लेकर शिमला तक ट्रैफिक जाम लगा रहा।
तारादेवी, कच्चीघाटी, बैरियर, एमएलए क्रॉसिंग, विक्ट्री टनल, बस स्टैंड, लिफ्ट होते हुए बेम्लोई, टिंबर हाउस तक जाम लगा रहा। कुफरी से हसन वैली, ढली, संजौली, नवबहार, छोटा शिमला से टॉलैंड तक भी जाम की स्थिति बनी रही। शहर में सभी पार्किंग 90 फीसदी तक फुल चल रही हैं। जाम के कारण लोग वाहनों में फंसे रहे।
बर्फबारी के बाद पर्यटकों का राजधानी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। जिला प्रशासन के मुताबिक 20 जनवरी तक शहर में पांच लाख वाहनों की आने की उम्मीद है। नववर्ष में पर्यटकों की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो हफ्तों में शहर में करीब 2 लाख सैलानी शिमला पहुंचे हैं।
इसमें करीब 43 हजार वाहन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राज्यस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित देश के अन्य राज्य के पर्यटक शामिल हैं। 21 से 24 दिसंबर तक ही बाहरी राज्यों से करीब 10,724 हजार वाहन शहर में पहुंचे थे। पिछले पांच दिनों में यह संख्या बढ़कर 30 हजार के पार हो गई है।
What's Your Reaction?