लाहौल के दालंग आर्मी कैंप के पास प्रवासी मजदूरों के दो बच्चों की पानी के टैंक में नहाते समय डूबने से मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल 21-07-2025
हिमाचल प्रदेश के लाहौल के दालंग स्थित आर्मी कैंप के पास प्रवासी मजदूरों के दो बच्चों की पानी के टैंक में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बच्चों के माता-पिता खेतों के काम कर रहे थे। इस बीच तीन बच्चे नहाने के लिए पानी के टैंक में उतरे लेकिन डूबने से दो की माैत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लिए। डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
What's Your Reaction?






