खुशखबरी : लाहौल की बर्फीली वादियों पर कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ हिम तेंदुआ , निचले इलाकों का रुख कर रहे वन्य जीव
जनजातीय क्षेत्र लाहौल की बर्फीली पहाड़ियों में विभिन्न प्रजातियों के वन्य जीव देखने को मिल रहे हैं। खास बात यह है कि बिना जंगल के दिखने वाले जोबरंग गांव के पास के पहाड़ों पर भी दुर्लभ वन्यजीवों की मौजूदगी दर्ज की गई है। यहां आईबैक्स ( टंगरोल ) , हिमालयन थार सहित हिम तेंदुए जैसे दुर्लभ वन्यजीव कैमरे में कैद हुए हैं

जनजातीय क्षेत्र लाहौल की बर्फीली पहाड़ियों में विभिन्न प्रजातियों के वन्य जीव देखने को मिल रहे हैं। खास बात यह है कि बिना जंगल के दिखने वाले जोबरंग गांव के पास के पहाड़ों पर भी दुर्लभ वन्यजीवों की मौजूदगी दर्ज की गई है। यहां आईबैक्स ( टंगरोल ) , हिमालयन थार सहित हिम तेंदुए जैसे दुर्लभ वन्यजीव कैमरे में कैद हुए हैं। स्थानीय शोधार्थी दीपेंद्र ओथंगबा और अमीर जस्पा ने सोमवार को रापे गांव से करीब 2,000 मीटर दूर जोबरंग के पहाड़ों पर हिम तेंदुए को अपने कैमरे में कैद किया। इससे पहले आठ फरवरी को दीपेंद्र ने दो-तीन आईबैक्स (टंगरोल) के साथ हिमालयन थार को भी कैमरे में रिकॉर्ड किया था।
What's Your Reaction?






