ताजा बर्फबारी और सड़क पर ब्लैक आइस जमने के कारण मार्ग यातायात के लिए बंद 

मनाली-लेह नेशनल हाईवे-03 पर दारचा-सरचू के बीच हुई ताजा बर्फबारी और सड़क पर ब्लैक आइस जमने के कारण इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। लाहौल को स्पीति से जोड़ने वाली कोकसर-लोसर सड़क को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया

Dec 2, 2024 - 13:44
 0  13
ताजा बर्फबारी और सड़क पर ब्लैक आइस जमने के कारण मार्ग यातायात के लिए बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल-स्पीति    02-12-2024

मनाली-लेह नेशनल हाईवे-03 पर दारचा-सरचू के बीच हुई ताजा बर्फबारी और सड़क पर ब्लैक आइस जमने के कारण इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। लाहौल को स्पीति से जोड़ने वाली कोकसर-लोसर सड़क को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि, दारचा-शिंकुला सड़क में वाहनों की आवाजाही का समय दोनों ओर से सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 1:00 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। 

इस दौरान सभी वाहन चालकों को दारचा में पुलिस चेक पोस्ट में अपना नाम और पता दर्ज करना होगा, जिससे आपात स्थिति में पुलिस टीम उनकी सुरक्षा के लिए समय पर मदद को पहुंच सके। शनिवार को समूची ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे थे। सरचू में भी ताजा बर्फबारी की सूचना है। ऐसे में दारचा-सरचू मार्ग ताजा बर्फबारी और सड़क में ब्लैक आइस जमने के कारण वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। 

सड़क पर ब्लैक आइस जमने की स्थिति में वाहनों के फिसलने का खतरा रहता है। ऐसे में हादसों की आशंका बनी रहती है। सर्दियों का आगाज होने के साथ ही इन दिनों घाटी में मौसम खराब होते ही पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो जाते हैं। इसलिए बीते दिनों ही लाहौल-स्पीति प्रशासन ने घाटी के तमाम ट्रेकिंग रूटों पर जाने पर पाबंदी लगाई है। अब ट्रैकर अगले साल ही लाहौल के मशहूर ट्रैकिंग स्थलों में जा सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow