केलांग के कुुकुमसेरी में बनाया जाएगा “चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट” : उपायुक्त
सहायक आयुक्त लाहौल स्पीति संकल्प गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई बैठक आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 10-12-2024
सहायक आयुक्त लाहौल स्पीति संकल्प गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, स्पेशल जुवैनाइल पुलिस यूनिट सहित प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम सुखाश्रय के मामलों की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिला में 22 जागरूकता शिविरों का आयोजन जा चुका है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट सीसीआई के भवन के निर्माण के लिए जिला में भूमि का चयन कर लिया गया है। यह संस्थान जिला के कुमकुम सेरी में बनाया जाएगा।
अगली बैठक तक इस संस्थान के लिए भूमि संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला में 25 करोड़ रुपये उपलब्ध हुए हैं। सीसीआई के निर्माण के लिए भी अगले प्रोजेक्ट में इसे डाला जाएगा ताकि इसके निर्माण के लिए बजट उपलब्ध हो जाए।
चाइल्ड केयर हेल्पलाइन के लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। यह हेल्पलाइन अब 24 घंटे कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अर्न्तगत जिला में 26 बच्चों का योजना के तहत मिलने बाली सुविधाएं मुहैया करवाई जा रहीं है। इस योजना में पात्र बच्चों एवं युवाओं के रहन-सहन, पालन-पोषण, शिक्षण-प्रशिक्षण, विवाह और मकान निर्माण सहित जीवन के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।
बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी हीरा लाल सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी सचिन, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविन्दर सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ.जगदीश चंद सहित बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






