स्टाइलिश दिखने के लिए कोरियन कोट, बैगी स्वेट शर्ट और बूटस को तवज्जो दे रही युवतियां 

सर्दियां शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। युवतियां गर्म कपड़ों की खरीदारी में ट्रेंड फॉलो कर रही हैं। पिछले साल ट्रेंड में रहने वाले फैरन की अब बाजार में डिमांड घट गई

Dec 2, 2024 - 13:40
 0  6
स्टाइलिश दिखने के लिए कोरियन कोट, बैगी स्वेट शर्ट और बूटस को तवज्जो दे रही युवतियां 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-12-2024

सर्दियां शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। युवतियां गर्म कपड़ों की खरीदारी में ट्रेंड फॉलो कर रही हैं। पिछले साल ट्रेंड में रहने वाले फैरन की अब बाजार में डिमांड घट गई है। इस साल युवतियां स्टाइलिश दिखने के लिए कोरियन कोट, फर वाली लैगिंग, बैगी स्वेट शर्ट और बूटस को तवज्जो दे रही हैं। 

शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की भरमार है। सर्दियां शुरू होते ही कारोबारियों ने ट्रेंड के हिसाब से सामान मंगवा लिया है। शादियों के सीजन और सर्दियों के चलते कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। पिछले साल सर्दियों में ज्यादा ट्रेंड में रहे कपड़ों की भी इस साल डिमांड कम है। युवतियां कोरियन और लांग कोट की खरीद करना पसंद कर रही हैं।

बाजार में दुकानों के बाहर डमी पर लगे कोट युवतियों को काफी लुभा रहे हैं। शहर के लोअर बाजार में कोरियन कोट 3,000 रुपये में बिक रहा है। लांग कोट की कीमत 1,500 रुपये से 3,000 रुपये तक है। वहीं फर वाली लैगिंग की भी जमकर खरीदारी हो रही है। यह लैगिंग गर्म होने के साथ- साथ स्टाइलिश भी है। यह 900 रुपये से 1500 रुपये तक मिल रही है। 

बैगी स्वेट शर्ट 1,200 रुपये से 1,500 रुपये और बूट्स 1,500 रुपये से 4,000 रुपये में मिल रहे हैं। दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि युवतियां फर वाली लैगिंग, लांग कोट, बैगी स्वेट शर्ट की खरीदारी कर रही हैं। दुकानदार परमजीत ने बताया कि वे पहली बार बाजार में कोरियन कोट बेच रहे हैं। युवतियों में इस कोट के लिए खासा रुझान है। कोरियन कोट की खूब खरीदारी हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow