पांवटा क्षेत्र में आने वाले उत्तराखंड के जंगली हाथियों को अब दूर भगाएंगी मधुमक्खियां  

उत्तराखंड से पांवटा क्षेत्र में आने वाले उत्तराखंड के जंगली हाथियों को अब मधुमक्खियां भगाएंगी। मानव बस्तियों में जंगली हाथियों को रोकने का यह एक कारगर उपाय सुझाया

Feb 6, 2025 - 16:30
Feb 6, 2025 - 16:49
 0  11
पांवटा क्षेत्र में आने वाले उत्तराखंड के जंगली हाथियों को अब दूर भगाएंगी मधुमक्खियां  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     06-02-2025

उत्तराखंड से पांवटा क्षेत्र में आने वाले उत्तराखंड के जंगली हाथियों को अब मधुमक्खियां भगाएंगी। मानव बस्तियों में जंगली हाथियों को रोकने का यह एक कारगर उपाय सुझाया गया है। 

केंद्र सरकार प्रोजेक्ट एलिफेंट के तहत इसके लिए निरंतर मदद जारी करेगी। इस परियोजना के तहत पिछले दिनों 40.52 करोड़ रुपये के बजट में भी कुछ धन नाहन और पांवटा वन मंडल में मधुमक्खी पालन पर भी खर्च करने को कहा गया है।

दरअसल जंगली हाथी आमतौर पर मधुमक्खियों और उनके छत्तों से दूर भागते हैं। इसलिए उनके आवागमन के रास्तों पर मधुमक्खी पालन करने को कहा गया है। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत जताई गई है कि वह जंगली हाथियों से होने वाले नुकसान से कैसे बच सकते हैं। 

केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रोजेक्ट एलीफेंट के वैज्ञानिक डॉ. अजू मैथ्यू जॉर्ज ने इस संबंध में राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव वन को भी पत्र भेजा है। प्रोजेक्ट के इस बजट को कई अन्य कार्यों सहित मधुमक्खी पालन पर भी खर्च करने को कहा गया है।

पिछले वर्ष सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र की बाढथल मंधाना पंचायत के जंगलोट गांव में हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में रहे। हाथियों ने यहां ग्रामीणों की मक्की की फसल भी तबाह कर दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow