दर्दनाक : चौपाल उपमंडल की नेरवा के बीजमल में भीषण अग्निकांड, हादसे में 3 जर्सी गाय समेत एक बछड़े की मौत

शिमला के चौपाल उपमंडल की नेरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजमल में मंगलवार की रात भीषण अग्निकांड हुआ। इस अग्निकांड में एक गौशाला पूरी तरह से जलकर राख

Feb 6, 2025 - 16:26
Feb 6, 2025 - 17:03
 0  11
दर्दनाक : चौपाल उपमंडल की नेरवा के बीजमल में भीषण अग्निकांड, हादसे में 3 जर्सी गाय समेत एक बछड़े की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   06-02-2025

शिमला के चौपाल उपमंडल की नेरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजमल में मंगलवार की रात भीषण अग्निकांड हुआ। इस अग्निकांड में एक गौशाला पूरी तरह से जलकर राख हो गई, जिसमें तीन जर्सी गाय और एक बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई। यह गौशाला गांव के ही निवासी बालकृष्ण चौहान पुत्र काना सिंह की थी। 

आग की ये घटना मंगलवार की देर रात सामने आई। बालकृष्ण चौहान के परिवार को इस अग्निकांड में भारी नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गौशाला बिजमल में स्थित थी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी गौशाला जलकर राख हो गई। 

गौशाला के साथ ही कुछ रिहायशी मकान भी थे। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण उन्हें नुकसान होने से बचा लिया गया। यदि स्थानीय लोग समय रहते आग पर काबू पाने की कोशिश नहीं करते तो शायद और भी बड़ा नुकसान हो सकता था।

ग्राम पंचायत बिजमल के प्रधान व पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नुकसान का आकलन किया और प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। हालांकि अभी तक आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि गौशाला से कुछ दूरी पर झाड़ियों में लगाई गई आग रात को फैलकर गौशाला तक पहुंच गई जिससे यह अग्निकांड हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow