यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 23-12-2025
जिला सिरमौर के मंडल के हरिपुरधार में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दो नकली पुलिस की गाड़ियों सहित दो लोगों को धरदबोचा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद हरिपुरधार के मुख्य बाजार में लाल बत्ती लगी दो गाड़ियां घूम रही थी , इन गाड़ियों में बाकायदा पुलिस की नेम प्लेट भी लगी थी। जैसे ही इन गाड़ियों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस की पहली नजर पड़ी तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शक हुआ , जिसके चलते उन्होंने इन गाड़ियों में बैठे लोगों से पूछताछ शुरू की।
यही नहीं गाड़ी में सवार लोगों में से एक ने बाकायदा पुलिस की वर्दी भी पहनी हुई थी। जब हिमाचल पुलिस ने नकली पुलिस की गाड़ियों और उसमे बैठे लोगों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि यह असली नहीं , बल्कि नकली पुलिस बनकर घूम रहे हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिसके चलते पुलिस ने तुरंत एसएचओ रेणुका प्रियंका को मौके के लिए रवाना किया। मौके पर पहुंचकर एसएचओ रेणुका ने दोनों गाड़ियों को संगड़ाह थाने में लाया और गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ शुरू की। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि हरिपुरधार में सोमवार को पुलिस ने दो नकली पुलिस नेम प्लेट लगी गाड़ियों को पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों में दो लोगों को भी डिटेन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति के पास लाइसेंस शुधा पिस्टल भी पाई गई , लेकिन यह पिस्तौल उसके कार्य क्षेत्र से बाहर के एरिया में पाई गई है। उन्होंने कहा कि इनमें दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें से एक व्यक्ति ने बाकायदा पुलिस की वर्दी भी पहन रखी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। है।