हिमभोग , शिवा और किसान हितैषी योजनाओं से हिमाचल के किसानों की बदल रही तकदीर : अजय सोलंकी

राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश के किसानों, बागवानों और पशुपालकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं एक आम परिवार से निकलकर आए जननेता हैं। इसलिए उन्हें किसानों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा और जरूरतों की गहरी समझ है। यही वजह है कि वर्तमान सरकार की योजनाएं केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं , बल्कि सीधे ज़मीन पर असर दिखा रही हैं

Dec 23, 2025 - 17:50
 0  3
हिमभोग , शिवा और किसान हितैषी योजनाओं से हिमाचल के किसानों की बदल रही तकदीर : अजय सोलंकी


 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-12-2025


राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश के किसानों, बागवानों और पशुपालकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं एक आम परिवार से निकलकर आए जननेता हैं। इसलिए उन्हें किसानों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा और जरूरतों की गहरी समझ है। यही वजह है कि वर्तमान सरकार की योजनाएं केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं , बल्कि सीधे ज़मीन पर असर दिखा रही हैं। विधायक सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के ‘किसान-बागवान समृद्ध राज्य’ बनाने की दिशा में ठोस और ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना , किसानों की आय बढ़ाना और युवाओं का खेती के प्रति विश्वास बहाल करना है, ताकि गांवों से हो रहे पलायन पर रोक लग सके। 

विधायक ने बताया कि प्रदेश में पहली बार हिमभोग ब्रांड के तहत प्राकृतिक खेती से उत्पादित मक्का और गेहूं की सीधी खरीद शुरू की गई है। इस पहल से किसानों को बिचौलियों के शोषण से मुक्ति मिली है और उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य सीधे घर-द्वार पर मिल रहा है। नाहन क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक खाद पर भी भारी सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से बागवानी विकास को नई ऊँचाइयों पर ले जाया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ नाहन के निचले क्षेत्रों के बागवानों को मिल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों और बेसहारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए सौर बाड़ (सोलर फेंसिंग) पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। किसानों की मांग के अनुरूप सिंचाई योजनाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि खेती बारहमासी और अधिक लाभप्रद बन सके। 
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का उद्देश्य केवल नारे देना नहीं, बल्कि धरातल पर किसानों की आय में वास्तविक वृद्धि करना है। दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी और ‘दूध गंगा’ जैसी योजनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार किसान, पशुपालक और ग्रामीण वर्ग के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। विधायक ने क्षेत्र के किसानों से आह्वान किया कि वे सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं, प्राकृतिक खेती और आधुनिक तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती, बेहतर सिंचाई और सरकारी सहयोग के समन्वय से ही किसानों की आर्थिकी को स्थायी मजबूती मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow