हिमभोग , शिवा और किसान हितैषी योजनाओं से हिमाचल के किसानों की बदल रही तकदीर : अजय सोलंकी
राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश के किसानों, बागवानों और पशुपालकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं एक आम परिवार से निकलकर आए जननेता हैं। इसलिए उन्हें किसानों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा और जरूरतों की गहरी समझ है। यही वजह है कि वर्तमान सरकार की योजनाएं केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं , बल्कि सीधे ज़मीन पर असर दिखा रही हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-12-2025
राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश के किसानों, बागवानों और पशुपालकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं एक आम परिवार से निकलकर आए जननेता हैं। इसलिए उन्हें किसानों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा और जरूरतों की गहरी समझ है। यही वजह है कि वर्तमान सरकार की योजनाएं केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं , बल्कि सीधे ज़मीन पर असर दिखा रही हैं। विधायक सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के ‘किसान-बागवान समृद्ध राज्य’ बनाने की दिशा में ठोस और ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना , किसानों की आय बढ़ाना और युवाओं का खेती के प्रति विश्वास बहाल करना है, ताकि गांवों से हो रहे पलायन पर रोक लग सके।
What's Your Reaction?