अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं तालाबंदी की कांग्रेस सरकार : डा. बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि तालाबंदी की हिमाचल कांग्रेस सरकार अब ज्यादा दिनों की मेहमान नही है और जनता ने इस सरकार को विदा करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में आये दिन सरकारी संस्थानों की तालाबंदी हो रही है और जनहित के संस्थान व्यवस्था पतन की भेंट चढ़ गये हैं। डॉ. राजीव बिंदल आज मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के पालियों पंचायत के भोगपुर - सिंपल वाला , पालियो , गुमटी और कोटला बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैंठकों की अध्यक्षता कर रहे

Dec 23, 2025 - 17:52
 0  6
अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं तालाबंदी की कांग्रेस सरकार : डा. बिंदल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-12-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि तालाबंदी की हिमाचल कांग्रेस सरकार अब ज्यादा दिनों की मेहमान नही है और जनता ने इस सरकार को विदा करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में आये दिन सरकारी संस्थानों की तालाबंदी हो रही है और जनहित के संस्थान व्यवस्था पतन की भेंट चढ़ गये हैं। डॉ. राजीव बिंदल आज मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के पालियों पंचायत के भोगपुर - सिंपल वाला , पालियो , गुमटी और कोटला बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैंठकों की अध्यक्षता कर रहे थे। 
डा. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में 15 से अधिक सरकारी संस्थानों पर कांग्रेस सरकार ने तालाबंदी कर दी, जिन्हें भाजपा सरकार ने जनहित में खोला था। इन बंद किये गये संस्थानों में एक उप-तहसील, पांच पटवार सर्कल, चार पीएचसी और सीएचसी, पांच पशु औषधालय के अलावा अनेक स्कूल शामिल हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा संगठन की आंख, कान और नाक की तरह है जिनके उपर ग्रास रूट लेवल पर कार्य करने की संगठन की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता श्रेष्ठ, कर्मठ और निर्भय है और कांग्रेस सरकार की धमकियों से हमारा कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है।
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस 10 झूठी गारंटियां देकर सत्ता में तो आ गई किन्तु सरकार के तीन साल पूरा होने के बावजूद भी ये गारंटियां पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन , 100 रुपये लीटर दूध, दो रुपये किलो गोबर, एक साल में एक लाख युवाओं को सरकारी रोजगार कांग्रेस सरकार नहीं दे पाई और अब तरह-तरह के बहानेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब इस निकम्मी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow