युवक मौत मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग , कालाअंब में मारपीट के बाद हुई 24 वर्षीय युवक की मौत

सिरमौर जिला के सीमावर्ती औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मारपीट के बाद रेणुका के चुली गाँव के युवक की मौत मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में आज बड़ी संख्या में लोग एसपी सिरमौर से मिलने पहुँचे। कालाअंब क्षेत्र में एक औद्योगिक इकाई में काम करने वाले रेणुका क्षेत्र के 3 युवकों के साथ 2 जनवरी को मारपीट हुई थी जिसके बाद उपचार के दौरान 4 जनवरी को पीजीआई में 24 वर्षीय युवक लखनपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी

Jan 8, 2026 - 19:07
Jan 8, 2026 - 19:31
 0  8
युवक मौत मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग , कालाअंब में मारपीट के बाद हुई 24 वर्षीय युवक की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-01-2026
सिरमौर जिला के सीमावर्ती औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मारपीट के बाद रेणुका के चुली गाँव के युवक की मौत मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में आज बड़ी संख्या में लोग एसपी सिरमौर से मिलने पहुँचे। कालाअंब क्षेत्र में एक औद्योगिक इकाई में काम करने वाले रेणुका क्षेत्र के 3 युवकों के साथ 2 जनवरी को मारपीट हुई थी जिसके बाद उपचार के दौरान 4 जनवरी को पीजीआई में 24 वर्षीय युवक लखनपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। एसपी सिरमौर मिलने पहुंचे परिजनों ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा मारपीट मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मगर उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है ऐसे में सिरमौर पुलिस से मामले में दखल देने की मांग की जा रही है ताकि न्याय मिल सके। 
उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले लोगों द्वारा ही परिजनों को सूचित किया गया और जब वह मौके पर पहुँचे तो युवकों की हालत बेहद गंभीर थी जिसके बाद उन्हे उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। प्रदर्शन में सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार ने सिरमौर पुलिस की भी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में जो मारपीट में घायल हुए युवकों को बुलाया गया तो सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा जो मामला दर्ज किया गया है। उसमें संगीत धाराओं को शामिल नहीं किया गया है , जो कानून शामिल होनी चाहिए थी ऐसे में लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सीटू जिला सिरमौर कमेटी और हिमाचल किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल 6 जनवरी को पीड़ित परिवारों से मिला। 
परिवारजनों ने बताया कि हमले के बाद आरोपियों ने फोन कर धमकियां दीं और बच्चों को छोड़ने के बदले पैसों की मांग की। साहिल शर्मा और सुनील शर्मा नामक व्यक्तियों सहित पांच से सात अन्य लोगों द्वारा की गई जबरदस्ती मारपीट के दौरान पीड़ितों को आपत्तिजनक सामग्री मिलाए जाने की बात भी सामने आई है, जो इस अपराध की घृणित, जातिगत और साजिशन प्रकृति को उजागर करती है। पीड़ितों को बेहद बेरहमी और अमानवीय तरीके से पीटा गया , लेकिन इसके बावजूद मामला नारायणगढ़ थाने में बहुत कमजोर धाराओं के तहत दर्ज किया गया है , जो न्याय के साथ सीधा मज़ाक है। सीटू जिला सिरमौर कमेटी और पीड़ित परिवार मांग करते हैं कि इस मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। 
सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा मामले की निष्पक्ष, स्वतंत्र और तेज़ जांच सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंदर ठाकुर एवं सीटू राज्य सचिव आशीष कुमार , किसान सभा जिला अध्यक्ष सतपाल मान , इंदरजीत , महिला मंडल की अध्यक्ष सीता देवी , शेरसिंह , जनवादी महिला समिति से रेनू , पीड़ित के पिता सलिंडर, मृतक लखनपाल के पिता रोशन लाल , राजेंदर , दर्शन , रिंकू , मानसिंह , पूनम , राजू आदि प्रतिनिधियों तथा सीटू और किसान सभा के अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान की जाए , गवाहों को संरक्षण दिया जाए तथा मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई या दबाव को बर्दाश्त न किया जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow