गुरु रविदास जी के दिव्य मार्गदर्शन और राष्ट्र निर्माण में उनके सहयोग को सदैव याद रखा जायेगा : डॉ. बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल ने आज गुरुवार को संत शिरोमणि गुरु रवीदास जयंती पखवाड़े के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की अनुसूचित बस्ती मिश्रवाला,  सैनवाला , हरीपुरखोल-जामनीघाट में पहुंचकर गुरु रवीदास जी द्वारा देश और समाज को दिखाए गए दिव्य मार्ग का स्मरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके सहयोग को साँझा किया

Jan 29, 2026 - 19:05
Jan 29, 2026 - 19:22
 0  4
गुरु रविदास जी के दिव्य मार्गदर्शन और राष्ट्र निर्माण में उनके सहयोग को सदैव याद रखा जायेगा : डॉ. बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  29-01-2026
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल ने आज गुरुवार को संत शिरोमणि गुरु रवीदास जयंती पखवाड़े के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की अनुसूचित बस्ती मिश्रवाला,  सैनवाला , हरीपुरखोल-जामनीघाट में पहुंचकर गुरु रवीदास जी द्वारा देश और समाज को दिखाए गए दिव्य मार्ग का स्मरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके सहयोग को साँझा किया। 
क्यारदा में संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प भेंट कर प्रवास प्रारम्भ किया। डॉ. राजीव बिंदल ने क्यारदा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प भेंट कर उन्हें नमन करते हुए अपने प्रवास का प्रारम्भ किया। डॉ. बिंदल ने सैनवाला और हरीपुरखोल-जामनी घाट की अनुसूचित बस्तियों में पहुंचकर गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए गए समानता , भक्ति आंदोलन और सामाजिक समरसता के मार्ग को रेखांकित किया और समाज निर्माण में उनके दिव्य योगदान को याद किया। 
डॉ. बिंदल ने कहा कि महान संत गुरु रविदास जी के दिव्य मार्गदर्शन और योगदान को देश और समाज द्वारा सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें महान संत गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए गए सामाजिक समानता , समरसता भाईचारे और भक्ति भाव मार्ग को सदैव अपने जीवन में साकार करना चाहिए। डॉ. बिंदल ने बताया कि आज के कार्यकर्मों में जनहित की विभिन्न स्थानीय समस्याओं पर भी चिंतन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow