त्रिलोकपुर टेम्पल ट्रस्ट ने शुरू की मोबाइल भंडारा वैन सेवा , विधायक अजय सोलंकी ने दिखाई वैन को हरी झंडी 

अनेक राज्यों के लोगों की आस्था का केंद्र शक्तिपीठ त्रिलोकपुर टेंपल ट्रस्ट ने मोबाइल भण्डारा वैन सेवा शुरू कर दी है। इस विशेष सेवा की शुरुआत आज नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने मोबाइल भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर की। भण्डारा देने के इच्छुक लोगों के लिए यह सुविधा आने वाले समय में कारगर साबित होंगी। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि एक श्रद्धालु द्वारा मंदिर न्यास को मोडिफाइड मोबाइल भंडारा वैन उपलब्ध करवाई जा रही है

Oct 10, 2025 - 19:25
Oct 10, 2025 - 19:53
 0  11
त्रिलोकपुर टेम्पल ट्रस्ट ने शुरू की मोबाइल भंडारा वैन सेवा , विधायक अजय सोलंकी ने दिखाई वैन को हरी झंडी 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-10-2025
अनेक राज्यों के लोगों की आस्था का केंद्र शक्तिपीठ त्रिलोकपुर टेंपल ट्रस्ट ने मोबाइल भण्डारा वैन सेवा शुरू कर दी है। इस विशेष सेवा की शुरुआत आज नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने मोबाइल भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर की। भण्डारा देने के इच्छुक लोगों के लिए यह सुविधा आने वाले समय में कारगर साबित होंगी। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि एक श्रद्धालु द्वारा मंदिर न्यास को मोडिफाइड मोबाइल भंडारा वैन उपलब्ध करवाई जा रही है।  जिसके बाद जहां मंदिर प्रबंधन द्वारा अब मोबाइल भंडारा बैंक सेवा शुरू की जा रही है। 
उन्होंने कहा कि आज पहले दिन डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में मरीजों और उनके तीमारदारों को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से भंडारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भंडारा देना चाहता है तो उसको भंडारे का पैसा मंदिर ट्रस्ट में जमा करवाना होगा और ट्रस्ट द्वारा तैयार किया गया भंडारा निर्धारित स्थान पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक अन्य श्रद्धालु द्वारा मुफ्त भंडारा वितरण के लिए मंदिर प्रबंधन को 1 लाख 80 हजार की राशि भी दी गई है जिससे आने वाले समय में आवश्यक स्थानों पर मोबाइल भंडारा वैन के जरिए भंडारा वितरित किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि महामाया बाला सुंदरी मंदिर ट्रस्ट की बेहतरीन शुरुआत है। 
यहां एक श्रद्धालु द्वारा इस मोबाइल भंडारा वैन को भेंट किया गया है जिसके माध्यम से अब कोई भी श्रद्धालु कहीं पर भी अपनी श्रद्धा अनुसार इस मोबाइल भंडारा वैन के माध्यम से भंडारा दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि आज पहला दिन है डीसी कार्यालय परिसर से मोबाइल भंडारा वैन को रवाना किया गया है जो नाहन के डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे रोगियों एवं उनके तीमारदारों को भंडारा उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल भंडारा वैन के माध्यम से 10 भंडारे बुक भी किए जा चुके हैं जो अलग-अलग क्षेत्र में श्रद्धालु देंगे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow