प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों में बनेंगे हर्बल गार्डन, उच्च शिक्षा विभाग ने 18 लाख 75 हजार का बजट किया जारी 

प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों में हर्बल गार्डन बनेंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 18 लाख 75 हजार का बजट जारी कर दिया गया है। इसमें विभिन्न जिलों में 75 ऐसे स्कूल सिलेक्ट किए गए हैं जहां पर ये हर्बल गार्डन बनेंगे

Oct 6, 2024 - 14:00
Oct 6, 2024 - 14:11
 0  26
प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों में बनेंगे हर्बल गार्डन, उच्च शिक्षा विभाग ने 18 लाख 75 हजार का बजट किया जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-10-2024

प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों में हर्बल गार्डन बनेंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 18 लाख 75 हजार का बजट जारी कर दिया गया है। इसमें विभिन्न जिलों में 75 ऐसे स्कूल सिलेक्ट किए गए हैं जहां पर ये हर्बल गार्डन बनेंगे।

इसमें बिलासपुर जिला में पांच, चंबा में चार, हमीरपुर में चार, कांगड़ा में 21, किन्नौर में दो, कुल्लू में छह, स्पीति में एक, मंडी में आठ, शिमला में आठ, सिरमौर में पांच, सोलन में छह और ऊना में पांच स्कूलों को यह फंड जारी किया गया है। इसमें औषधीय पौधे स्कूलों में उगाए जाएंगे ताकि बच्चों को इन पौधों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी जा सके। 

इसमें 25 हजार प्रति स्कूल खर्च किए जाएंगे। स्कूलों को सीधे बैंक खाते में ये जानकारी दी जाएगी। आयुष विभाग के साथ मिलकर शिक्षा विभाग इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। पौधे लगाने के बाद इनकी देखरेख का जिम्मा भी स्कूल प्रबंधन का ही होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में सभी जिलों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षा निदेशालय की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर्बल पार्क के रखरखाव के लिए विद्यालय जिम्मेदार होंगे। शिक्षक व विद्यार्थियों के साथ अभिभावक-शिक्षक संघ व एनजीओ की भागीदारी रहेगी। इसके साथ ही स्कूल की छुट्टियों के साथ रखरखाव की विशेष व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थियों को पौधों को लेबल करने, पानी देने, निराई व गुड़ाई की जाएगी, जिससे उनके द्वारा पोषित प्रजातियों के लाभों और उपयोग के बारे में विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow