युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल गतिविधियां महत्वपूर्ण : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल क्षेत्र के अंतर्गत कुड्डू पंचायत के सीमावर्ती गाँव सालना में मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने तीसरे राज कुमार मेमोरियल कब्बडी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की

यंगवार्तां न्यूज़ _ शिमला 10-05-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल क्षेत्र के अंतर्गत कुड्डू पंचायत के सीमावर्ती गाँव सालना में मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने तीसरे राज कुमार मेमोरियल कब्बडी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की। रोहित ठाकुर ने सालना गाँव के युवाओं एवं ग्रामीणों को इस आयोजन हेतू शुभकामनायें दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।
साथ ही उन्होंने फाइनल मुकाबले की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मैदान पर जाकर मुलाक़ात की और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं। फाइनल मुकाबला मचोती और नालागढ़ की टीमों के बीच खेला गया जिसमें नालागढ़ की टीम विजय रही। उन्होंने बताया कि कबड्डी, वॉलीबॉल, और खो-खो जैसे खेल हमारे पहाड़ी क्षेत्र के पारम्परिक खेल है और वर्तमान समय में जहाँ युवा नशे के दलदल में फँसता जा रहा है।
ऐसे नाजुक समय में इस तरह के खेल आयोजन एक महत्वपूर्ण और ज़रूरी प्रक्रिया हो जाती है। खेलों से जहाँ एक ओर युवाओं के स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है वहीँ एक स्वस्थ प्रतियोगिता भी निर्मित होती है जिससे कि युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होती है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि कुड्डू पंचायत उत्तराखंड के साथ लगती सीमावर्ती पंचायत है और विकास के दृष्टिकोण से और कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत गढ़ के मद्देनज़र इस क्षेत्र में उनकी विशेष रूचि रहती है। वर्तमान सरकार में उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए पिछले लगभग अढ़ाई वर्षों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 124 सड़कों की पासिंग हुई है।
जिसमें कुड्डू पंचायत में 4 सड़कों की पासिंग हुई है और सालाना गाँव की सड़क भी इसमें शामिल है। इस क्षेत्र में लगभग 4 करोड़ रूपये से सड़कों के निर्माण का कार्य निरंतर जारी है। इसके साथ ही नढाल गाँव, जो इस पंचायत का दूर दराज़ स्थित गाँव है, वहां की सड़क का कार्य भी प्रगति पर है और 15 अगस्त 2025 से पूर्व इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई दीपक कालटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, स्थानीय पंचायत और साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






