उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग की टीम जापान दौरे पर
उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग की टीम जापान दौरे पर है। ऊना के हरोली में बन रहे बल्क ड्रग पार्क और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क में फार्मा उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को न्योता दिया जा रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-10-2025
उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग की टीम जापान दौरे पर है। ऊना के हरोली में बन रहे बल्क ड्रग पार्क और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क में फार्मा उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को न्योता दिया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, नालागढ़ और सिरमौर में भी उद्योग लगाने के लिए निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए जाने हैं।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित उद्योग विभाग के आला अधिकारी जापान गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उद्योग विभाग की टीम अहमदाबाद गई थी। इस दौरे के दौरान भी टीम ने जाइडस लाइफ साइंसेज, टोरेंट फार्मास्युटिकल, कैडिला फार्मा, इंटास फार्मास्युटिकल जैसी कंपनियों को निवेश करने का न्योता दिया था।
बताया जा रहा है कि जापान में हो रही इस इन्वेस्टर मीटर में देश-विदेश के नामी उद्योगपति जुटेंगे। केंद्रीय अधिकारी भी इस मीट में शामिल हो रहे हैं। पांच दिन तक हिमाचल उद्योग विभाग के अधिकारी जापान में नामी निवेशकों से मुलाकात करेंगे। इन कंपनियों को भी हिमाचल में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उद्योग लगाने के लिए नियमों में भी ढील दी जा रही है।
उद्योग लगाने की जो भी औपचारिकताएं है, वह एक छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्योग विभाग का मानना है कि बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाना है।
इसमें कम से कम 40 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उद्योगों में रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसके चलते प्रदेश सरकार हिमाचल में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करने के लिए कंपनियों के साथ संपर्क बनाने में जुटी है।
What's Your Reaction?






