ऊना में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जीएसटी इंस्पेक्टर , 1.25 लाख में हुई थी डील

जिला मुख्यालय में स्थित जीएसटी कार्यालय में विजिलेंस एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के इंस्पेक्टर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी इंस्पेक्टर की पहचान अंशुल धीमान के तौर पर हुई। टीम ने आरोपी को काबू कर रिश्वत के तौर पर ली नकदी को जब्त कर लिया

Sep 30, 2025 - 20:05
 0  47
ऊना में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जीएसटी इंस्पेक्टर , 1.25 लाख में हुई थी डील
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  30-09-2025
जिला मुख्यालय में स्थित जीएसटी कार्यालय में विजिलेंस एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के इंस्पेक्टर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी इंस्पेक्टर की पहचान अंशुल धीमान के तौर पर हुई। टीम ने आरोपी को काबू कर रिश्वत के तौर पर ली नकदी को जब्त कर लिया। 
विजिलेंस के एसपी विरेंद्र कालिया ने बताया कि ऊना के एक्साइड बैटरी के एक सप्लायर ने पांच से छह लाख की गलत रिटर्न फाइल की थी। मामला पकड़ में आने पर आरोपी इंस्पेक्टर ने सेटलमेंट करने के लिए 1.50 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद 1.25 लाख में डील खत्म हुई। एक्साइड बैटरी के सप्लायर ने इसकी शिकायत विजिलेंस के पास दी। 
इसके बाद मंगलवार को जब आरोपी इंस्पेक्टर को वह पहली किस्त 50 हजार रुपये देने गया तो विजिलेंस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी। इस दौरान आरोपी नकदी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्रवाई विजिलेंस डीएसपी फिरोज खान के नेतृत्व में की गई। विजिलेंस के एसपी विरेंद्र कालिया ने बताया कि आरोपी को काबू कर लिया गया है। अभी आरोपी से पूछताछ जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow