यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-09-2025
नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने आज विधानसभा के जमटा में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन किए इस दौरान विधायक ने यहां दुर्गा अष्टमी पर आयोजित मेले में भी शिरकत की। विधायक अजय सोलंकी ने यहां करीब 24 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन, पटवार भवन, पंचायत कक्ष और लिंक रोड कांडों का उद्घाटन किया।
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने क्षेत्र वासियों को दुर्गा अष्टमी मेले की बधाई दी और कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार गंभीर है और मौजूदा समय में करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्य धारटी धार क्षेत्र में किए जा रहे है। उन्होंने ने बताया कि लंबे समय से लोगों की यहाँ सामुदायिक भवन, पटवार भवन ओर सड़क निर्माण की माँग चल रही थी जो अब पूरी हुई है।
विधायक अजय सोलंकी ने यह भी कहा कि भारी बरसात से हुए नुकसान को लेकर सरकार गंभीर है और नाहन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भारी बरसात से जो नुकसान हुआ है। इसका आकलन लगातार जारी है प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है ।विधायक ने कहा कि विभिन्न विभागों को सरकार द्वारा बजट भी मुहैया करवाया जा चुका है ताकि हर प्रभावी तक मदद पहुंचाई जा सके।