11 और 12 अगस्त को हिमाचल के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट , कांगड़ा , मंडी और चंबा में भारी बारिश की संभावना 

प्रदेश में अभी मौसम की बेरुखी रुकने के कोई आसार नहीं है। आने वाले 11 और 12 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा,चंबा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक अगस्त माह में भी मानसून हिमाचल प्रदेश में सक्रिय रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है

Aug 9, 2025 - 12:25
 0  8
11 और 12 अगस्त को हिमाचल के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट , कांगड़ा , मंडी और चंबा में भारी बारिश की संभावना 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  09-08-2025

प्रदेश में अभी मौसम की बेरुखी रुकने के कोई आसार नहीं है। आने वाले 11 और 12 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा,चंबा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक अगस्त माह में भी मानसून हिमाचल प्रदेश में सक्रिय रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है। 
11 और 12 अगस्त को पूरे प्रदेश में ही बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 9 और 10 अगस्त को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 11 अगस्त से मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। ऐसे में तीन जिले मंडी, कांगड़ा और चंबा में भारी से भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 
अभी तक मानसून में सामान्य से अधिक बारिश प्रदेश भर में हुई है केवल लाहौल स्पीति जिले में ही सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा अन्य जिलों में मानसून सामान्य से अधिक बरसे हैं। 1 जून से लेकर 8 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 13 फीसदी ज्यादा मानसून की बारिश में दर्ज की गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow