अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें होंगी आमने-सामने  

बादलों के साए में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच टी-20 मैचों की सीरीज में बढ़त के लिए आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आमने-सामने होंगे

Dec 14, 2025 - 15:10
 0  22
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें होंगी आमने-सामने  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    14-12-2025

बादलों के साए में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच टी-20 मैचों की सीरीज में बढ़त के लिए आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव तो दक्षिण अफ्रीका ऐडन मार्करम की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। 

धर्मशाला स्टेडियम को रनों के लिहाज से बेहतर माना जा रहा है। यहां पर दर्शकों को चाैके-छक्कों की बरसात हाेने की उम्मीद है। मैच में दोनों टीम जीत दर्ज करना चाहेगी। रविवार शाम सात बजे मैच शुरू होगा। शाम को साढ़े छह बजे टॉस होगा। अभी तक सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। अब तीसरा अहम मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा।

मैच के 90 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। सुरक्षा के लिए मैदान और बाहर एक हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। दर्शकों को ई टिकट जारी हैं। वे फोन में क्यूआर कोड स्कैन करवाकर स्टेडियम में एंट्री कर सकते हैं। दर्शकों का स्टेडियम में खाद्य पदार्थों के अलावा बोतल, कैमरा, सिक्कों, कड़ों और दूर से फेंके जाने वाली चीजें ले जाने पर पाबंदी रहेगी। 

मैदान में लगे एडवांस सब एयर सिस्टम से बारिश के बाद मैदान को 15 से 20 मिनट में फिर खेलने के लिए तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टी-20 विश्व कप 2026 को देखते हुए कई परिवर्तन भी कर रहे थे, लेकिन अब अधिकतर खिलाड़ी एक समय में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल खूबसूरत स्थान है, ऐसे में अब हर स्थिति में खेलने को तैयार है। 

कुछ खिलाड़ी शनिवार को भी घूमने के लिए पहाड़ों की तरफ गए हैं, ऐसे में आज का अभ्यास सत्र भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि एडेन मारक्रम के साथ ही अन्य ओपनिंग बल्लेबाजी ऑप्शन पर भी काम कर रहे हैं, इसमें हम पूरी तरह से फ्लेक्सिबल हैं। मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास आता है, जबकि हर मैच की स्थितियां अलग रहती हैं। उसके तहत ही टीम मैनजमेंट कार्य करती है। वनडे के साथ-साथ अब टीम टी-20 में भी गीली गेंद से अभ्यास कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow