यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 17-12-2025
हिमाचल प्रदेश की बेटी ने एक बार फिर बेटी है अनमोल के मायने सार्थक किए हैं। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के हरोली क्षेत्र की रहने वाली बेटी ने सात समुंदर पार अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए अमेरिका में यंग एंबेसडर बनी है। जानकारी के मुताबिक ऊना जिला के हरोली क्षेत्र के दुलैहड़ के बीटन गांव की रहने वाली कोमल बीटन ने अमेरिका में अपनी काबिलियत के दम पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है जिसके चलते अमेरिकन सोसायटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी द्वारा प्रतिष्ठित यंग एंबेसडर के रूप में चुना गया है।
एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाली कोमल बीटन की प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में हुई है। इसके बाद उन्होंने छठी से 12वीं तक की पढ़ाई सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नया नंगल से की। उसके बाद उन्होंने मोहाली के एक संस्थान आईआईएसईआर से बीएसएमएस की की डिग्री हासिल की। कोमल बीटन ने अपनी काबिलियत के दम पर वर्ष 2021 में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर में पीएचडी के लिए आवेदन किया , जिसके चलते उन्हें पीएचडी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली। उसके बाद उन्होंने 4 वर्षों तक अमेरिका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी एवं इम्यूनोलॉजी के क्षेत्र में गहन अध्ययन किया। इसी शोध के दम पर उन्हें अब यंग एंबेसडर के रूप में चयनित किया गया है।
उनकी इस काबिलियत के लिए हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी बधाई दी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हिमाचल की बेटियां वास्तव में ही अनमोल है। बेटी है अनमोल के मायने को सार्थक करते हुए कोमल ने सात समुंदर पार भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। कोमल के पिता बालू राम बीटन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में कार्यरत है। कोमल की दो बहने और एक भाई है। कोमल साधारण परिवार से संबंध रखती है लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर आज सात समुंदर पार भी अच्छा मुकाम हासिल किया है।