देश को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं को करनी पड़ेगी पहल : प्रियंका वर्मा 

Sep 8, 2025 - 20:36
 0  38
देश को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं को करनी पड़ेगी पहल : प्रियंका वर्मा 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  08-09-2025
आज की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में डूब रही है जिससे देश का भविष्य अंधकारमय में होता जा रहा है। यह बात गुरु की नगरी पांवटा साहिब में गुरु नानक मिशन स्कूल में यंगवार्ता द्वारा आयोजित से नो टू ड्रग्स कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहीं। प्रियंका वर्मा ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत देश भर में नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में यंगवार्ता द्वारा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन स्कूल में आयोजित से नो टू ड्रग्स कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्तिगत नहीं , बल्कि एक सामाजिक बुराई है , जिसे सामूहिक प्रयास से ही दूर किया जा सकता है।  

प्रियंका वर्मा ने कहा कि यंगवार्ता द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा जिस प्रकार नशे के खिलाफ पेंटिंग बनाई है वह काबिले तारीफ है। साथ ही छात्रों द्वारा भाषण प्रतियोगिता के तहत एक संदेश दिया जा रहा है जिसे युवाओं को सीख लेनी चाहिए। प्रियंका वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा भी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूलों तथा अन्य संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत यंगवार्ता द्वारा जो पांवटा साहिब में कार्यक्रम किया है वह एक सराहनीय पहल है। प्रियंका वर्मा ने कहा कि नशे की गर्त में जिस परिवार का बच्चा फंस जाता है उससे न केवल एक व्यक्ति , बल्कि पूरा परिवार ही बर्बाद हो जाता है। उन्होंने शिक्षकों से भी आवाहन किया कि स्कूलों में छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। साथ ही समय-समय पर छात्रों की काउंसलिंग अवश्य करें। यंगवार्ता न्यूज़ के मुख्य संपादक डॉ. रमेश पहाड़िया ने कहा कि यंगवार्ता द्वारा युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता के उद्देश्य से से नो टू ड्रग्स कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यंगवार्ता पिछले सात सालों से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। 

उन्होंने कहा कि से नो टू ड्रग्स कार्यक्रम में आयोजित पेंटिंग कंपटीशन में पांवटा साहिब के 17 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में करीब 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वही भाषण प्रतियोगिता में पांवटा साहिब के सात स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन स्कूल की जाह्नवी कपूर प्रथम , दून वेली स्कूल की प्रयांशी द्वितीय और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब के नवजोत तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन स्कूल की श्रीयाक्षरी प्रथम , कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की आरती द्वितीय और गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब की पलक तीसरे स्थान पर रही। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र ट्रॉफी और नगद पुरस्कार भी दिया गया। 

इस मौके पर डीएसपी 6ठी आईआरबी धौला कुआं प्रवीण ठाकुर ने कहा कि नशे से युवा आज बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशे जैसी खूब प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना पड़ेगा। इस मौके पर गुरु नानक मिशन स्कूल की प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा , गुरु नानक मिशन स्कूल के निदेशक गुरजीत सिंह , राजेंद्र तिवारी , कलगीधर  ट्रस्ट बडू साहिब के बक्शीश सिंह के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर संजीव अत्री , शम्भी श्रीवास्तव और मोहनलाल शर्मा ने जज की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में पांवटा साहिब के करीब 17 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 
इनका सहयोग रहा सराहनीय 
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब , कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब , एशियन पब्लिक स्कूल पावटा साहिब , हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब , सुजल पैकेजर  पांवटा साहिब , गैलेक्सी आईटीआई पांवटा साहिब और समाजसेवी मदन शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow