पांवटा साहिब-दिल्ली बस रूट पर पहली एचआरटीसी की सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा शुरू 

गुरु की नगरी पांवटा साहिब से सिरमौर जिला की पहली सुपर लग्जरी वोल्वो बस का आज विधिवत शुभारंभ हो गया है। एचआरटीसी के डीएम देवा सेन नेगी ने प्रात 7:00 बजे पांवटा बस अड्डा  से चलने वाली सुपर लग्जरी वॉल्वो बस को विधिवत पूजा अर्चना के बाद रवाना किया। मीडिया से बात करते हुए एचआरटीसी शिमला डिवीजन के डीएम देव सेन नेगी ने बताया कि सिरमौर जिला की यह पहली सुपर लग्जरी वोल्वो बस है जो गुरु गोबिन्द सिंह महाराज की नगरी पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए चली हैं

Jul 26, 2025 - 18:32
 0  14
पांवटा साहिब-दिल्ली बस रूट पर पहली एचआरटीसी की सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  26-07-2025
गुरु की नगरी पांवटा साहिब से सिरमौर जिला की पहली सुपर लग्जरी वोल्वो बस का आज विधिवत शुभारंभ हो गया है। एचआरटीसी के डीएम देवा सेन नेगी ने प्रात 7:00 बजे पांवटा बस अड्डा  से चलने वाली सुपर लग्जरी वॉल्वो बस को विधिवत पूजा अर्चना के बाद रवाना किया। मीडिया से बात करते हुए एचआरटीसी शिमला डिवीजन के डीएम देव सेन नेगी ने बताया कि सिरमौर जिला की यह पहली सुपर लग्जरी वोल्वो बस है जो गुरु गोबिन्द सिंह महाराज की नगरी पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए चली हैं। 
यह बस प्रातः 7:00 बजे पांवटा बस अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना होगी। जबकि दिल्ली से इस बस सेवा का समय दोपहर 3 बजकर 45 मिनट का रहेगा । जो रात्रि करीब सवा 10 बजे पांवटा बस अड्डा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह बस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और पांवटा साहिब एक पर्यटन नगरी है यहां आने वाले श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों का इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर यह बस सेवा कामयाब होती है तो और रात्रि में भी सुपर लग्जरी वोल्वो बस चलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिले। 
गौर हो कि जिला सिरमौर के लोगों का इंतजार खत्म हुआ। अब उन्हें अपने ही जिले से पहली वोल्वो बस सेवा की सुविधा मिल गई है। शिमला के तारा देवी से पांवटा साहिब के लिए रवाना हुई यह बस अब पांवटा साहिब से दिल्ली के बीच अपनी सेवाएं देगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक और लग्जरी यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह नई वोल्वो बस सुबह करीब सात बजे पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए रवाना होगी। दिल्ली से इसकी वापसी दोपहर बाद 3.45 बजे दिल्ली आईएसबीटी से पांवटा साहिब के लिए होगी और इसके रात 10.30 बजे तक पांवटा साहिब पहुंचने का अनुमान है। 
इस अत्याधुनिक बस का एक तरफ का किराया 607 रुपए निर्धारित किया गया है। यह वोल्वो बस तारा देवी डिपो के अंतर्गत चलेगी। पांवटा साहिब से दिल्ली का एक तरफ का किराया 607 रुपए होगा। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल स्वयं पांवटा साहिब से ताल्लुक रखते हैं। उप - मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से उनके विशेष आग्रह के बाद ही यह वोल्वो बस सेवा पांवटा साहिब को उपलब्ध करवाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow